Canara Bank share: केनरा बैंक ने नतीजे आते ही शेयर को लगे पंख, 52 वीक हाई पर पहुंचा

केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़ गया।
Canara Bank share price: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने वित्तीय वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए। बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 4773.96 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में बैंक ने 4014 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। हालांकि बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2% घटकर 9141 करोड़ रही, जो पिछले साल 9315 करोड़ थी। इसके बावजूद बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.2 फीसदी उछलकर 8588 करोड़ पर पहुंच गया।
केनरा बैंक की एसेट क्वालिटी में इस तिमाही में सुधार देखने को मिला। बैंक का ग्रॉस एनपीए 8.39 फीसदी घटकर 27,040 करोड़ रह गया, जो पिछली तिमाही में 29,518 करोड़ था। ग्रॉस एनपीए रेशियो 2.69% से घटकर 2.35% हो गया। नेट एनपीए भी 9.63% घटकर 6113 करोड़ पर आ गया जबकि पिछली तिमाही में यह 6,765 करोड़ था। नेट एनपीए रेशियो अब 0.54% है, जो पहले 0.63% था।
केनरा बैंक के अच्छे नतीजे
सितंबर तिमाही में बैंक के फ्रेश स्लिपेजेज 2,309 करोड़ रहे, जो जून तिमाही के 2,129 करोड़ से थोड़े ज्यादा हैं। बैंक का स्लिपेज रेशियो 0.76% रहा, जो 24 बेसिस पॉइंट बेहतर है।
इस तिमाही में बैंक ने 2,354 करोड़ का प्रोविजन किया, जो पिछली तिमाही के 2,351 करोड़ के आसपास है। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो 93.59% रहा, जो 270 बेसिस पॉइंट ज्यादा है।
शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर
बेहतर नतीजों का असर बाजार में भी दिखा। केनरा बैंक के शेयर 4% तक उछलकर 134.35 के 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गए। दोपहर 2:15 बजे तक शेयर 132.80 पर 3.15% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। इस साल 2025 में अब तक बैंक के शेयर में करीब 33 फीसदी की बढ़त देखी गई है। मजबूत तिमाही नतीजों के बाद बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में बैंक के प्रदर्शन में और तेजी देखने को मिल सकती है।
(प्रियंका कुमारी)
