Stock Market News: 12500% का रिटर्न देने वाले स्टॉक को लेकर BSE एक्शन में, निवेशकों को जारी की चेतावनी

RRP Semi conductor sebi warning
X

बीएसई ने एक कंपनी की शेयर कीमतों को लेकर चेतावनी जारी की है। 

Stock Market News: आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर ने एक साल में 12,500 फीसदी का रिटर्न दिया है। सोशल मीडिया पर फर्जी दावे और निवेश सलाह के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने इसे लेकर चेतावनी जारी की।

Stock Market News: मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों को आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयरों में हुई असामान्य तेजी को लेकर चेतावनी जारी की। कंपनी का शेयर पिछले एक साल में 12,500 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है जबकि इसके पीछे सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं का बड़ा हाथ बताया जा रहा।

पिछले साल अप्रैल 2024 में कंपनी का शेयर सिर्फ 15 रुपये का था, जो अब बढ़कर 11784 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। यानी साल की शुरुआत से ही इसमें 5700% से ज्यादा का उछाल देखा गया। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 1410 गुना है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी-50 का का औसत पीई रेशियो सिर्फ 23 गुना है।

बीएसई ने 7 नवंबर 2025 को जारी नोटिस में कहा कि निवेशक कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारी और कंपनी से जुड़ी ताजा अनिश्चितताओं के कारण स्थिति संदिग्ध है। इससे पहले 20 अक्टूबर 2025 को भी एक्सचेंज ने शेयर में असामान्य मूल्य वृद्धि को लेकर ध्यान आकर्षित किया था।

इसके बाद कंपनी ने एक साफ जारी करते हुए बताया कि उसका पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर या महाराष्ट्र सरकार से किसी भी तरह का भूमि आवंटन से संबंध नहीं है।

कंपनी ने 3 नवंबर को एक्सचेंज को भेजी गई चिठ्ठी में कहा कि उसने सोशल मीडिया पर शेयर से जुड़ी फर्जी सिफारिशें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी ने बताया कि ये संदेश बिना किसी आधार और अवैध तरीके से प्रसारित किए गए। इसके अलावा, 5 नवंबर 2025 को कंपनी ने एक और फाइलिंग में बताया कि उसका बोर्ड अब पहले जारी की गई प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट यानी प्रमोटर्स और नॉन-प्रमोटर्स को दिए गए शेयरों को वापस लेने पर विचार करेगा।

बीएसई ने कहा कि यह सलाह निवेशकों के हित में दी गई है, क्योंकि कंपनी से जुड़ी सूचनाओं में साफ तौर पर गलत सूचना और अनिश्चितता मौजूद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story