Bitcoin Today: बिटकॉइन $97000 के पार पहुंचा, दो वजहों से बाजार में आई नई तेजी

बिटकॉइन ने $97000 का स्तर पार कर लिया।
Bitcoin Today: क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर रौनक लौटती दिख रही। 15 जनवरी (गुरुवार) को बिटकॉइन ने कुछ समय के लिए $97000 का स्तर पार कर लिया, जिससे निवेशकों में नया उत्साह देखने को मिला। सुबह करीब 9:20 बजे बिटकॉइन $95903 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.38% की तेजी दिखाता। शुरुआती सत्र में इसका निचला स्तर $95797 और ऊपरी स्तर $97735 रहा।
डेल्टा एक्सचेंज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट पियूष वाल्के के मुताबिक, नवंबर के अमेरिकी प्रोड्यूसर प्राइस इंफ्लेशन के ऊंचा रहने के बावजूद बाजार ने इसे नजरअंदाज किया। आमतौर पर ज्यादा महंगाई से फेड की सख्त नीति की आशंका बढ़ती है, जो क्रिप्टो जैसे रिस्क एसेट्स पर दबाव डालती लेकिन इस बार तस्वीर अलग रही। बिटकॉइन की तेजी को अमेरिका के अनुकूल महंगाई आंकड़े, क्रिप्टो बिल को लेकर पॉजिटिव रेगुलेटरी संकेत और स्पॉट ETF में मजबूत इनफ्लो का सहारा मिला। इसका असर यह हुआ कि ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप बढ़कर करीब $3.25 ट्रिलियन पहुंच गया।
कॉइनस्विच मार्केट्स डेस्क का कहना है कि फिलहाल ऊपर की तरफ ज्यादा रुकावट नहीं और $100000 के पास अच्छी लिक्विडिटी मौजूद है। $95000 बिटकॉइन के लिए अहम सपोर्ट लेवल है जबकि $100000 के ऊपर टिके रहना बाजार के लिए नया बूस्टर साबित हो सकता। हालांकि बाकी क्रिप्टो टोकन्स में उतार-चढ़ाव देखा गया। एथेरियम 1.62%, ADA 5.60%, XRP 4.08% और SOL 1.75% गिरा। वहीं टेदर 0.03% की मामूली बढ़त के साथ स्थिर रहा।
कॉइन डीसीएक्स रिसर्च टीम के मुताबिक, डैश सबसे ज्यादा चमका और 37% से ज्यादा उछला जबकि इंटरनेट कंप्यूटर में 26% की तेजी रही। दूसरी ओर स्टोरी 25% से ज्यादा टूटा जबकि पेपे और कैंटॉन में भी तेज गिरावट आई। Pi42 के को-फाउंडर और सीईओ अविनाश शेखर का कहना है कि बिटकॉइन की मजबूती यह दिखाती है कि निवेशक इसे एक नॉन-सोवरेन स्टोर ऑफ वैल्यू के तौर पर देख रहे। बेहतर मैक्रो माहौल और रेगुलेटरी क्लैरिटी से क्रिप्टो में फिर से पूंजी आ रही है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डॉलर में कमजोरी और रेगुलेटरी संकेतों से बिटकॉइन को सपोर्ट मिला है। हालांकि वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतें, ट्रेड टेंशन और आर्थिक सुस्ती जैसे फैक्टर अभी भी बाजार को सतर्क रखे हुए। फिलहाल संकेत यही हैं कि जब तक बिटकॉइन अहम स्तरों के ऊपर बना रहता है, बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका कम है।
(प्रियंका कुमारी)
(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी पर आधारित है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता। शेयर बाजार, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश जोखिम के अधीन है। कोई भी फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें)
