Bharat Coking Coal IPO: निवेश का आज अंतिम मौका, निवेशकों में जबरदस्त क्रेज

Bharat Coking Coal IPO में निवेश का आज आखिरी मौका है।
Bharat Coking Coal IPO: कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सार्वजनिक निर्गम में पैसा लगाने का आज अंतिम दिन है। यानी जो निवेशक इसमें भाग लेना चाहते हैं, उनके पास अब केवल आज का ही समय बचा है। उल्लेखनीय है कि आईपीओ खुलने के बाद से ही इसे प्राथमिक बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि निवेशक इस इश्यू को लेकर काफी सकारात्मक नजरिया रख रहे हैं। भारत कोकिंग कोल का यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल के रूप में लाया गया है, यानी इससे मिलने वाली राशि कंपनी के पास न जाकर मौजूदा शेयरधारकों को जाएगी। इसके बावजूद निवेशकों की दिलचस्पी कम नहीं हुई है। इसकी एक बड़ी वजह कंपनी का मजबूत कारोबारी आधार और कोल सेक्टर में इसकी अहम भूमिका मानी जा रही है।
इसके अलावा, अपेक्षाकृत कम प्राइस बैंड ने भी निवेशकों को आकर्षित किया है, जिससे छोटे निवेशकों को भी इसमें भाग लेने का मौका मिला है।
सब्सक्रिप्शन आंकड़ों पर नजर डालें तो यह साफ होता है कि खासकर गैर-संस्थागत निवेशकों और रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। इन दोनों श्रेणियों में कई गुना ज्यादा बोली लगना यह दर्शाता है कि बाजार में इस शेयर को लेकर लिस्टिंग के बाद अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, संस्थागत निवेशकों की भागीदारी अपेक्षाकृत सीमित रही है, लेकिन कुल मिलाकर ओवरऑल सब्सक्रिप्शन मजबूत बना हुआ है। ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इस आईपीओ को लेकर सकारात्मक संकेत दे रहा है।
ग्रे मार्केट में शेयर का प्रीमियम बताता है कि बाजार के अनौपचारिक सौदों में निवेशक इस शेयर को ऊंचे भाव पर खरीदने के लिए तैयार हैं। मौजूदा प्रीमियम के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि लिस्टिंग के समय शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि यह भी समझना जरूरी है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम कोई आधिकारिक संकेत नहीं होता और इसमें बाजार की धारणा के साथ तेजी से बदलाव हो सकता है। शेयरों के आवंटन की संभावित तारीख नजदीक होने से निवेशकों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि उन्हें कितने शेयर मिलते हैं। अगर आवंटन के बाद बाजार का माहौल अनुकूल रहा, तो लिस्टिंग के समय निवेशकों को मुनाफा मिलने की संभावना जताई जा रही है।
