Bank Nifty Record: बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, तीसरे क्वार्टर के अपडेट से बैंक शेयरों में तेजी, आगे क्या होगा?

Bank Nifty new Record today
X

बैंक निफ्टी ने ऑल टाइम हाई के स्तर को पार किया। 

Bank Nifty Record: तीसरे क्वार्टर बिजनेस अपडेट्स से बैंकिंग शेयरों में तेज खरीदारी हो रही। बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यस बैंक, सार्वजनिक बैकों के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई।

Bank Nifty Record: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। दिसंबर तिमाही (Q3) के सकारात्मक बिजनेस अपडेट्स ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और इसी दम पर बैंक निफ्टी ने नया ऑल-टाइम हाई बनाया।

बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी चढ़कर 60152.35 के स्तर तक पहुंच गया। इससे पहले इसका रिकॉर्ड 1 दिसंबर 2025 को 60114.30 था। यानी इंडेक्स ने नया इतिहास रच दिया। सिर्फ बैंक निफ्टी ही नहीं, बाकी बैंकिंग इंडेक्स भी रिकॉर्ड जोन में दिखे। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.08 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.56% चढ़ा। कारोबार के दौरान दोनों ने अपने-अपने नए लाइफटाइम हाई भी छुए।

यस बैंक सबसे आगे

बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी यस बैंक में रही। शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 22.15 रुपये पर पहुंच गया। खास बात यह है कि 31 दिसंबर को यस बैंक को बैंक निफ्टी इंडेक्स में शामिल किया गया है, जिससे इसमें खरीदारी का दबाव और बढ़ा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2.09%, इंडसइंड बैंक में 1.39 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा भी 1 फीसदी ऊपर चढ़कर बंद हुए।

कुल मिलाकर बैंक निफ्टी के 14 में से 13 शेयर हरे निशान में रहे। एक्सिस बैंक इकलौता शेयर रहा, जो लाल निशान में कारोबार करता दिखा। पिछले चार कारोबारी सेशन में ही बैंक निफ्टी करीब 4 फीसदी चढ़ चुका, जो बाजार की मजबूत धारणा को दिखाता है।

बैंक निफ्टी के लिए आगे क्या संकेत?

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह के मुताबिक, अगर बैंक निफ्टी 60 हजार के ऊपर टिकता है, तो तेजी आगे भी जारी रह सकती है। उनके अनुसार, आने वाले दिनों में इंडेक्स 60,600 तक जा सकता है। हालांकि, नीचे की तरफ 59200–59100 का स्तर अहम सपोर्ट है। इसके नीचे फिसलने पर तेजी थोड़ी थम सकती है।

तीसरे क्वार्टर के अपडेट्स ने भरोसा बढ़ाया

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, बैंकों की बैलेंस शीट पहले से मजबूत है और इसी वजह से पब्लिक, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक सभी सेगमेंट में लोन ग्रोथ दोबारा रफ्तार पकड़ रही है। रिजर्व बैंक की हालिया रिपोर्ट भी यही संकेत देती हैं कि बैंकों की एसेट क्वालिटी मल्टी-डिकेड हाई की ओर बढ़ रही है।

साउथ इंडियन बैंक के आंकड़े भले ही मिले-जुले रहे हों, लेकिन इंडियन बैंक के नतीजे गाइडेंस से बेहतर रहे। वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक के आंकड़े अनुमान के दायरे में रहे। कुल मिलाकर, मजबूत तीसरे क्वार्टर अपडेट्स और बेहतर फंडामेंटल्स ने बैंकिंग शेयरों में नई जान फूंक दी है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story