Bank Holiday Alert: आज से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किन सेवाओं पर पड़ेगा असर

Bank Holiday Alert
X

क्रिसमस से जुड़ी लगातार छुट्टियों के कारण देश के कुछ राज्यों में बैंकिंग सेवाएं कई दिनों तक बाधित रहने वाली हैं।

Bank Holiday Update: क्रिसमस की वजह से आज से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। जानें छुट्टियों की पूरी लिस्ट, कौन-कौन सी बैंकिंग सेवाएं रहेंगी बंद और डिजिटल सेवाओं की स्थिति।

Bank Holiday Alert: अगर आप आने वाले दिनों में बैंक शाखा जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्रिसमस से जुड़ी लगातार छुट्टियों के कारण देश के कुछ राज्यों में बैंकिंग सेवाएं कई दिनों तक बाधित रहने वाली हैं। इसका असर आम ग्राहकों के साथ-साथ व्यापारियों पर भी पड़ सकता है।

इन तीन राज्यों में पांच दिन तक नहीं खुलेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के मुताबिक, नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में आज से लगातार पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों में 24 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक किसी भी सरकारी या निजी बैंक की शाखा में कामकाज नहीं होगा। लगातार छुट्टियों के कारण बैंकिंग से जुड़े ऑफलाइन काम पूरी तरह ठप रहेंगे।

क्यों लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक?

इन राज्यों में बैंक बंद रहने की वजह क्रिसमस से जुड़ी छुट्टियां और वीकेंड हैं।

  • 24 दिसंबर: क्रिसमस ईव
  • 25 दिसंबर: क्रिसमस डे
  • 26 दिसंबर: क्रिसमस सेलिब्रेशन
  • 27 दिसंबर: दूसरा शनिवार
  • 28 दिसंबर: रविवार

इन सभी कारणों से बैंक शाखाओं के शटर लगातार बंद रहेंगे।

कौन-कौन सी बैंकिंग सेवाएं रहेंगी बंद?

लगातार छुट्टियों के दौरान बैंक ब्रांच से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसमें कैश जमा और निकासी, चेक क्लियरेंस, पासबुक अपडेट, डिमांड ड्राफ्ट, लॉकर से जुड़ा काम और अन्य काउंटर सेवाएं शामिल हैं। खासतौर पर वे ग्राहक और कारोबारी प्रभावित हो सकते हैं, जो अब भी ऑफलाइन बैंकिंग पर निर्भर हैं।

डिजिटल बैंकिंग से मिलेगी राहत

हालांकि ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि छुट्टियों के दौरान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM सेवाओं का इस्तेमाल सामान्य रूप से किया जा सकेगा। ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और एटीएम से नकदी निकाल सकेंगे। हालांकि कुछ इलाकों में एटीएम में कैश खत्म होने पर परेशानी हो सकती है।

25 दिसंबर को पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद

क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को देशभर में सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन किसी भी राज्य में बैंक शाखाओं से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जरूरी बैंकिंग काम समय रहते निपटा लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story