दिसंबर AMFI डेटा: एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 13% से ज्यादा की रिकवरी, फ्लेक्सी कैप सबसे आगे

दिसंबर में एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 13.6 फीसदी की बढ़त के साथ 28054 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ
December AMFI Data: दिसंबर महीने में एक्टिव रूप से मैनेज किए जाने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ती दिखी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने में इन फंड्स में कुल 28054 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया। यह नवंबर के मुकाबले 13.6 फीसदी ज्यादा है, जब इनफ्लो 24690.33 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि इक्विटी फंड्स में सुधार के संकेत मिले लेकिन पूरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की बात करें तो तस्वीर थोड़ी अलग रही। दिसंबर में इंडस्ट्री से कुल मिलाकर 66591 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई जबकि नवंबर में 32755 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया था।
फ्लेक्सी कैप फंड निवेशकों की पहली पसंद
एक्टिव इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा चमक फ्लेक्सी कैप फंड्स में देखने को मिली। दिसंबर में इस कैटेगरी में 10019 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया, जो नवंबर के 8135 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। बाजार की अनिश्चितता के बीच निवेशकों का फ्लेक्सी कैप की ओर झुकाव साफ नजर आया।
लार्ज, और स्मॉल कैप में मिला-जुला रुझान
लार्ज कैप फंड्स में दिसंबर में 1567 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया, जो नवंबर के 1640 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। मिड कैप फंड्स में 4176 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 4487 करोड़ रुपये था। वहीं स्मॉल कैप फंड्स में दिसंबर में 3824 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया, जो नवंबर के 4,407 करोड़ रुपये से कम रहा।
सेक्टोरल-थीमैटिक फंड्स में तेज गिरावट
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में निवेशकों का जोश ठंडा पड़ता दिखा। दिसंबर में इस कैटेगरी में इनफ्लो 946 करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर के 1865 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 49% कम है। कुल मिलाकर, दिसंबर का डेटा बताता है कि निवेशक अब भी इक्विटी फंड्स में मौके तलाश रहे हैं, खासकर फ्लेक्सी कैप जैसे विकल्पों में लेकिन सेक्टोरल दांव लगाने से फिलहाल थोड़ा पीछे हटते दिख रहे हैं।
(प्रियंका कुमारी)
