Zero-Balance Account: क्या जीरो बैलेंस अकाउंट फ्री होते या छुपे हुए चार्ज आपकी सेविंग्स खा जाते? जानें सच्चाई

जीरो बैलेंस अकाउंट के नाम पर क्या बैंक हिडन चार्ज लेते हैं।
Zero-Balance Account: आजकल कई बैंक ज़ीरो-बैलेंस सेविंग्स अकाउंट की सुविधा दे रहे हैं, ऐसे खाते जिनमें मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की कोई अनिवार्यता नहीं होती। यह सुविधा खासकर छात्रों, नए अकाउंट होल्डर और सैलरी पाने वालों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इनकी सैलरी सीधे बैंक में आती है, उन्हें अलग से बैलेंस बनाए रखने की चिंता नहीं करनी पड़ती और वो पेनल्टी चार्ज से बच जाते हैं।
ज़ीरो-बैलेंस अकाउंट का मतलब यह नहीं कि बैंक पूरी तरह फ्री सर्विस दे रहे हैं। कुछ सेवाओं पर बैंक चार्ज वसूलते हैं, जैसे कि चेकबुक जारी कराने पर शुल्क, अतिरिक्त डेबिट कार्ड लेने पर फीस वसूलते हैं। एटीएम से तय सीमा से अधिक निकासी करने पर चार्ज या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर अतिरिक्त शुल्क।
यानी मिनिमम बैलेंस चार्ज से तो राहत है, लेकिन छिपे हुए सर्विस चार्ज धीरे-धीरे आपकी रकम घटा सकते हैं। इसलिए हर महीने अकाउंट स्टेटमेंट ध्यान से पढ़ना जरूरी है, ताकि यह समझा जा सके कि पैसा कहां कट रहा और आप किन सेवाओं से बच सकते हैं।
केवल लागत नहीं, सुविधा भी
ज़ीरो-बैलेंस अकाउंट सिर्फ सस्ता नहीं बल्कि सुविधाजनक भी है। इससे लोगों को बैंकिंग की दुनिया में कदम रखने में मदद मिलती है। रोज़मर्रा के लेन-देन, पैसों का प्रबंधन और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान हो जाता है। खासतौर पर युवाओं और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह एक स्मार्ट फाइनेंशियल स्टार्ट साबित होता है।
सही अकाउंट कैसे चुनें?
हर बैंक के ज़ीरो-बैलेंस अकाउंट में अलग-अलग नियम और लिमिट होती है। इसलिए खोलने से पहले कुछ बातें जरूर जांच लें, जैसे कितने फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन मिलते हैं। इसके अलावा, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई ट्रांसफर पर कोई लिमिट है या नहीं और क्या चेकबुक या डेबिट कार्ड पर कोई छिपा शुल्क है। इन बातों की तुलना करने के बाद ही अकाउंट चुनें ताकि आपको कम चार्ज और ज़्यादा सुविधा मिल सके।
कुछ जरूरी सवाल, जिनका जवाब जानना जरूरी
क्या ज़ीरो-बैलेंस अकाउंट में कोई चार्ज नहीं होता?
नहीं, मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं होता है लेकिन चेकबुक, एटीएम लिमिट पार करने या ऑनलाइन ट्रांसफर पर चार्ज लग सकता है।
कौन खोल सकता है यह अकाउंट?
यह खासकर छात्रों, नए ग्राहकों और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए उपयुक्त है।
गैरजरूरी चार्ज से कैसे बचें?
हर महीने स्टेटमेंट देखें, बैंक की फी स्ट्रक्चर समझें, और उन सेवाओं से बचें जिन पर अतिरिक्त शुल्क लगता है।
(प्रियंका कुमारी)
