iPhone 16 की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड!: 2025 की पहली तिमाही में Apple बना स्मार्टफोन इंडस्ट्री का 'किंग', samsung को झटका

iPhone 16 Q1 2025 Sales
X

iPhone 16 बना 2025 की पहली तिमाही का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 साल 2025 की पहली तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। वहीं, सैमसंग Galaxy S25 Ultra टॉप-5 से बाहर होकर सातवें स्थान पर पहुंच गया।

एप्पल के iPhone 16 ने बिक्री के मामले में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च द्वारा बुधवार को जारी ‘ग्लोबल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर’ रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 साल 2025 की पहली तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। यह उपलब्धि खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि दो वर्षों बाद किसी iPhone सीरीज के बेस वेरिएंट ने पहली तिमाही बिक्री में टॉप पोजिशन हासिल की है।

Apple ने लगातार पांचवीं बार मार्च तिमाही में टॉप-5 में जगह बनाते हुए एक बार फिर अपनी मार्केट लीडरशिप को मजबूत किया है। दूसरी ओर, Samsung को इस तिमाही में हल्का झटका लगा है, क्योंकि उसका फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra सातवें स्थान पर फिसल गया है

iPhone 16 की सफलता के 5 बड़े कारण:

  1. दमदार A18 चिपसेट और स्मूद परफॉर्मेंस
  2. AI-सपोर्टेड नए फीचर्स
  3. बेहतर कैमरा क्वालिटी और एडवांस्ड इमेजिंग
  4. स्लीक और प्रीमियम डिजाइन
  5. Apple ब्रांड की ग्लोबल विश्वसनीयता और लॉयल यूज़र बेस

ग्लोबल मार्केट में iPhone 16 की बेजोड़ पकड़
iPhone 16 ने जापान, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे बाजारों में शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर जापान में इसकी बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया। iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro ने भी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए Apple की सफलता को और मजबूती दी। वहीं, बजट-फ्रेंडली मॉडल iPhone 16e ने भी छठे स्थान पर रहकर सरप्राइज़ दिया, जबकि इसके दाम iPhone SE 2022 से ज़्यादा हैं।

Samsung पर पड़ा असर, Xiaomi ने मारी बाजी
Samsung के लिए 2025 की पहली तिमाही चुनौतीपूर्ण साबित हुई। कंपनी का प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल Galaxy S25 Ultra टॉप-5 से बाहर होकर सातवें स्थान पर पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी वजह कम बिक्री विंडो और सीमित उपलब्धता रही, जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस प्रभावित हुई।

दूसरी ओर, Xiaomi ने बाज़ार में दमदार वापसी करते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। Redmi 14C 4G टॉप-10 की लिस्ट में शामिल होकर Apple और Samsung के बाद स्थान बनाने वाला इकलौता अन्य ब्रांड बना है। यह इस बात का संकेत है कि बजट सेगमेंट में Xiaomi की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है।

आगे क्या?

रिपोर्ट के अनुसार, टॉप-10 स्मार्टफोन्स की बिक्री में स्थिरता बनी हुई है, जबकि 100 डॉलर से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स का योगदान विकासशील देशों में लगातार बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही ट्रेंड बरकरार रहा, तो iPhone 16 पूरे साल 2025 का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन सकता है। अब सबकी नजर आने वाली तिमाहियों पर है - क्या Apple अपनी बादशाहत बनाए रखेगा या कोई नया खिलाड़ी बाज़ी पलटेगा?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story