Anant Ambani: अनंत अंबानी को मिला 'ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड', वनतारा प्रोजेक्ट को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

Anant Ambani Global Humanitarian Award
X

अनंत अंबानी को मिला 'ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड।'

वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण में उल्लेखनीय योगदान के लिए अनंत अंबानी को अमेरिका में 'ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। वह यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले सबसे युवा और पहले एशियाई व्यक्ति बने। वनतारा को भी वैश्विक स्तर पर पहचान मिली।

Anant Ambani: वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे असाधारण योगदान के लिए अनंत अंबानी को अमेरिका में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय समारोह में ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वनतारा प्रोजेक्ट के माध्यम से पशुओं के बचाव, उपचार, पुनर्वास और संरक्षण में उनके नेतृत्व और कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

इस उपलब्धि के साथ अनंत अंबानी ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे युवा और पहले एशियाई व्यक्तित्व का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह अवॉर्ड अमेरिकी राष्ट्रपतियों जॉन एफ कैनेडी और बिल क्लिंटन सहित कई वैश्विक हस्तियों को मिल चुका है।

अवार्ड के बाद वनतारा एक बार फिर वैश्विक स्तर पर चर्चा में आ गया है। वनतारा को आज दुनिया के सबसे बड़े और अनूठे वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है, जहां घायल और बीमार जानवरों का इलाज, संकटग्रस्त प्रजातियों का पुनर्वास, विलुप्त होती प्रजातियों के संरक्षण पर कार्य सिस्टमैटिक मॉडल के साथ किया जाता है।

अनंत अंबानी बोले- संरक्षण भविष्य नहीं, आज की जिम्मेदारी है

अवार्ड ग्रहण करते हुए अनंत अंबानी ने कहा, ''यह सम्मान मुझे 'सर्वभूत हित' यानी सभी जीवों की भलाई के रास्ते पर और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। वनतारा का मकसद हर जीव को सम्मान, सुरक्षा और बेहतर जीवन देना है। संरक्षण भविष्य नहीं, आज की जिम्मेदारी है।''

कार्यक्रम के आयोजक 'ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी' ने भी अनंत अंबानी और वनतारा की सराहना करते हुए कहा कि वनतारा सिर्फ एक रेस्क्यू सेंटर नहीं, बल्कि इलाज, देखभाल और संरक्षण का संयुक्त और विश्व-स्तरीय मॉडल है जिसने पशु कल्याण के लिए नया ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित किया है।

इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में वन्यजीव संरक्षण से जुड़े कई प्रमुख विशेषज्ञ भी शामिल रहे, जिनमें डॉ. जॉन पॉल रोड्रीगेज़, मैथ्यू जेम्स, विलियम स्ट्रीट, थॉमस श्मिड, डॉ. माइकल एड्केसन और कैथलीन डुडजिंस्की शामिल थे। भारत से डॉ. नीलम खैरे, डॉ. वी.बी. प्रकाश और डॉ. के.के. शर्मा ने भी भागीदारी दर्ज की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story