Amazon mass Layoffs: नौकरी गंवाने वाले हर 10 में से 4 इंजीनियर, जनवरी 2026 में एक और जॉब कट

Amazon mass Layoffs: अमेजन जनवरी 2026 में एक और जॉब कट कर सकता है।
Amazon mass Layoffs: अमेज़न ने अपनी कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी कर दी है। अक्टूबर 2025 में घोषित इस कदम के तहत कुल 14 हजार कर्मचारियों की नौकरियां गईं, जिनमें इंजीनियरिंग वर्ग पर सबसे ज्यादा गाज गिरी। वर्कर एडजेस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन डेटा के मुताबिक, कुल छंटनी का 40 फीसदी हिस्सा इंजीनियर्स का था।
अमेज़न ने यह छंटनी अपने सभी प्रमुख क्षेत्रों- क्लाउड सर्विसेज, रिटेल, एडवरटाइजिंग, ग्रॉसरी और गेमिंग में की है, जिससे कंपनी का व्यापक ढांचा प्रभावित हुआ। कंपनी ने न्यूयॉर्क, कैलिफ़ोर्निया, न्यू जर्सी और वॉशिंगटन में की गई छंटनी के रिकॉर्ड जारी किए। केवल इन राज्यों में दर्ज 4,700 नौकरियों में से लगभग 40% इंजीनियरिंग रोल्स में कटौती हुई।
अमेजन ने 14 हजार लोगों को नौकरी से निकाला
मिड-लेवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स पर सबसे अधिक चोट पहुंची है। WARN डेटा के अनुसार, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स यानी मिड-लेवल डेवलपर्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इंजीनियरिंग लेवल्स में बड़े पैमाने पर कटौती दर्ज हुई है। छंटनी की इस लहर में, 500 से ज्यादा प्रोडक्ट मैनेजर्स और प्रोग्राम मैनेजर्स की नौकरियाँ चली गईं, जो कुल छंटनी का 10% हिस्सा हैं।
गेमिंग डिवीजन में भारी चोट
कैलिफ़ोर्निया के WARN रिकॉर्ड बताते हैं कि अमेज़न ने अपने, सैन डिएगो स्टूडियो, इरविन स्टूडियो, और सेंट्रल पब्लिशिंग यूनिट में बड़ी कटौती की है। यह भी माना जा रहा है कि अन्य राज्यों के डेटा उपलब्ध न होने के चलते यह संख्या वास्तविक कटौती से कम है। अमेज़न लगातार अपने आंतरिक ढांचे में सुधार कर रहा है। कंपनी का कहना है कि AI छंटनी का मुख्य कारण नहीं था। कंपनी ने निर्णय प्रक्रिया तेज करने और प्रबंधन की परतें कम करने के लिए वर्कफोर्स में कटौती की है।
अमेज़न ने संकेत दिए हैं कि जनवरी 2026 में एक और छंटनी की लहर आएगी।
(प्रियंका कुमारी)
