फ्रीडम सेल: एयर इंडिया का खास ऑफर, सिर्फ ₹1,279 में करें फ्लाइट का सफर

Air India Freedom Sale: सिर्फ ₹1,279 में करें फ्लाइट का सफर
X

Air India Freedom Sale: सिर्फ ₹1,279 में करें फ्लाइट का सफर 

Air India Freedom Sale 2025 में सिर्फ ₹1,279 में घरेलू उड़ान का सफर करें। 10-15 अगस्त तक बुकिंग करें और 20 अगस्त से 31 अक्टूबर तक यात्रा करें। सीटें सीमित, अभी बुक करें!

Freedom Sale 2025 : एयर इंडिया (Air India) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यात्रियों के लिए बेहतरीन ऑफर पेश किया है। इसके तहत आप सिर्फ ₹1,279 में हवाई सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। एयर इंडिया का यह ऑफर Freedom Sale 2025 के तहत मिल रहा है। यात्री देशभर के चुनिंदा घरेलू रूट्स पर बेहद कम किराए में टिकट बुक कर सकते हैं।

फ्रीडम डील्स की मुख्य बातें

  • किराया: ₹1,279 से शुरू
  • बुकिंग अवधि: 10 अगस्त से 15 अगस्त 2025
  • यात्रा अवधि: 20 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025
  • लागू रूट: चुनिंदा घरेलू उड़ानें
  • सीट उपलब्धता: सीमित, पहले आओ पहले पाओ

Freedom Sale: ऐसे मिलेगा फायदा

एयरलाइन की वेबसाइट और ऐप पर यह ऑफर रविवार, 10 अगस्त से शुरू है। 15 अगस्त तक इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक यात्रा कर सकेंगे। यानी ओणम, दुर्गा पूजा, दीपावली, क्रिसमस सहित अन्य छुट्टियों में आने जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा।

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में 4,479 रुपये

एयर इंडिया ने बताया कि उसके एक्सप्रेस वैल्यू किराए, जिसमें मानक चेक-इन बैगेज भत्ता शामिल है, घरेलू उड़ानों के लिए 1,279 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,479 रुपये से शुरू होते हैं। एयरलाइन ने आगे कहा कि वह छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए विशेष किराए और लाभ भी दे रही है।

UAE के 37 लाख भारतीयों को भी फायदा

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 'फ्रीडम सेल' के तहत यह ऑफर अपनी सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में 50 लाख सीटों की पेशकश किया है। संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले 37 लाख से अधिक भारतीय भी लाभ ले सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story