Semiconductor stock: सेमीकंडक्टर कंपनी का स्टॉक ऑल टाइम हाई पर, 7 दिन में 50% भागा, जानें तेजी की वजह

moschip share price
X

मोसचिप टेक्नोलॉजी लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

moschip share price: मोसचिप टेक्नोलॉजीज का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 268.75 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।एक हफ्ते में स्टॉक ने 50% से ज्यादा की तेजी दिखाई और लिस्टिंग से अब तक 33% रिटर्न दिया है।

moschip share price: भारतीय शेयर बाजार में सेमीकंडक्टर से जुड़ी कंपनियों पर निवेशकों का उत्साह बढ़ रहा। सोमवार को मोसचिप टेक्नोलॉजी लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कंपनी का स्टॉक 268.75 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर ट्रेड हुआ।

1 सितंबर से अब तक कंपनी के शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। फरवरी 2025 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही अब तक ये स्टॉक निवेशकों को करीब 33% रिटर्न दे चुका।

सरकार की सेमीकंडक्टर मिशन से आई तेजी

मोसचिप की इस शानदार तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण सरकार का सेमीकंडक्टर मिशन 2.0 है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया 2025 में घरेलू चिप मैन्युफैक्चरिंग को लेकर जोर दिया था। इसके बाद से ही इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों जैसे केंस टेक्नोलॉजीज और सीजी पावर के शेयरों में भी तेजी आई है।

मोसचिप का बिजनेस मॉडल

मोसचिप भारत की सबसे बड़ी स्वतंत्र सेमीकंडक्टर और सिस्टम डिजाइन सर्विसेज कंपनी मानी जाती है। कंपनी एंड-टू-एंड चिप डिजाइन सॉल्यूशंस देती है और उसका काम केवल मैन्युफैक्चरिंग तक सीमित नहीं है। यही वजह है कि इसे सरकार की नई पॉलिसी से सबसे बड़ा लाभ मिल सकता है।

कंपनी के ग्राहक आधार में टेक्नोलॉजी OEMs, ऑटो कंपनियां, कंज्यूमर डिवाइस मैन्युफैक्चरर्स और सरकारी संस्थान शामिल हैं। साथ ही, कंपनी की मजबूत उपस्थिति अमेरिकी बाजार में भी है।

तेजी के बावजूद रिस्क बरकरार

तेजी के इस दौर में स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 83.97 पर पहुंच चुका है। यह स्तर यह संकेत देता है कि स्टॉक ओवरबॉट जोन में है और आने वाले दिनों में इसमें करेक्शन भी देखने को मिल सकता है।

निवेशकों के लिए क्या है संकेत

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूती देने के लिए सरकार की पहल लंबी अवधि में मोसचिप जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा पहुंचा सकती है। हालांकि शॉर्ट टर्म में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story