Aequs Limited की 140 रुपए पर शेयर बाजार में लिस्टिंग, निवेशकों को पहले ही दिन मिला 13 % लाभ

(एपी सिंह ) मुंबई। Aequs Limited के शेयर बाजार में डेब्यू ने निवेशकों का मन खुश कर दिया है। कंपनी के शेयर 124 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 140 रुपए पर लिस्ट हुए। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों ने IPO में पैसा लगाया था, उन्हें पहले ही दिन लगभग 13 फीसदी का मुनाफा मिल गया। ऐसे समय में जब बाजार में कई IPO आते हैं, उनमें से कुछ ही इतनी मजबूत लिस्टिंग दे पाते हैं। Aequs की लिस्टिंग ने यह साफ कर दिया कि निवेशकों का भरोसा कंपनी के बिज़नेस मॉडल, फंडामेंटल्स और भविष्य की संभावनाओं पर काफी मजबूत है।
इस IPO की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका भारी सब्सक्रिप्शन रहा। यह पब्लिक इश्यू 104 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो किसी भी कंपनी के लिए एक बड़ा संकेत है कि निवेशकों की मांग कितनी अधिक है। खास बात यह है कि संस्थागत निवेशकों यानी QIB ने इसे लगभग 123 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि NII निवेशकों ने इसे 84 गुना तक पसंद किया। खुदरा निवेशकों ने भी उत्साह दिखाते हुए इसे 81 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया। इतने बड़े पैमाने पर बोली लगने का मतलब है कि IPO के प्रति निवेशकों का रुझान अत्यधिक सकारात्मक था और उन्हें कंपनी के भविष्य से काफी उम्मीदें हैं।
Aequs Limited का यह IPO फ्रेश इश्यू और OFS दोनों का मिश्रण था। कुल 921.81 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य था, जिसमें से 670 करोड़ रुपये ताजा इक्विटी जारी करके उठाए गए और बाकी 251.81 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों ने OFS के तहत बेचकर जुटाए। फ्रेश इश्यू की राशि कंपनी अपने कारोबार के विस्तार, नई तकनीक, मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने और वित्तीय संरचना को मजबूत करने में लगाएगी। OFS के हिस्से से कंपनी को कोई सीधा लाभ नहीं मिलता, लेकिन इससे प्रमोटर्स और शुरुआती निवेशकों को अपने कुछ शेयर बेचकर लाभ बुक करने का अवसर मिलता है।
बता दें कर्नाटक स्थित Aequs Limited एक उन्नत एयरोस्पेस प्रीसिजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो अपने SEZ में विकसित इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम के लिए जानी जाती है। कंपनी दुनिया की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों को महत्वपूर्ण पार्ट्स सप्लाई करती है। हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाले स्ट्रक्चरल पार्ट्स, इंजन पार्ट्स, लैंडिंग गियर, इंटीरियर और कार्गो मॉड्यूल जैसे हाई-टेक और संवेदनशील कंपोनेंट्स का निर्माण Aequs की खासियत है। एयरोस्पेस सेक्टर में प्रीसिजन और गुणवत्ता अत्यंत अहम होते हैं, और Aequs Limited इन दोनों में अपनी साख बना चुकी है।
भारत में एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग तेजी से बढ़ रहा क्षेत्र है। ‘मेक इन इंडिया’ और डिफेंस सेक्टर के विस्तार के कारण आने वाले वर्षों में इस इंडस्ट्री में भारी अवसर बनने की संभावना है। Aequs Limited पहले ही इस सेक्टर में एक मजबूत प्लेयर है और अपने पूरी तरह विकसित SEZ इकोसिस्टम की वजह से इसकी ग्रोथ क्षमता और बढ़ जाती है। इसी वजह से निवेशकों को कंपनी के बिज़नेस और भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा है, जिसका संकेत भारी सब्सक्रिप्शन और मजबूत लिस्टिंग से मिलता है।
