Aditya Birla fashion Share: आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर में 66% से ज्यादा की गिरावट, लाइफस्टाइल ब्रांड यूनिट के विभाजन का असर

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड
Aditya Birla fashion Share: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के शेयरों में 22 मई को 66 प्रतिशत से ज्यादा की बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट किसी घबराहट में बिकवाली का परिणाम नहीं है, बल्कि कंपनी के लाइफस्टाइल ब्रांड कारोबार को एक अलग इकाई में विभाजित किए जाने के बाद हुआ।
पिछले दिन यानी बुधवार, 21 मई 2025 को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड का शेयर जहां 268.95 रुपये पर बंद हुआ था, वहीं गुरुवार को एक्स-डेट के बाद यह गिरकर 89.60 रुपये पर पहुंच गया। इसका मुख्य कारण यह था कि अब शेयर की कीमत से विभाजित कारोबार का मूल्य निकाल दिया गया है।
कंपनी ने अपने लोकप्रिय लाइफस्टाइल ब्रांड वर्टिकल को एक नई सूचीबद्ध कंपनी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (ABLBL) में विभाजित किया है। इस पुनर्गठन के तहत, मौजूदा ABFRL शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में ABLBL के शेयर मिलेंगे। यानी, ABFRL में रखे गए हर एक शेयर के बदले निवेशकों को ABLBL का एक शेयर मिलेगा।
विभाजन के बाद ABFRL किन कारोबारों पर फोकस करेगा
- वैल्यू रिटेल: पैंटालून्स और स्टाइल अप जैसे ब्रांड
- एथनिक वियर: TCNS क्लोथिंग और डिजाइनर साझेदारियां
- लग्जरी सेगमेंट: द कलेक्टिव, गैलरीज लाफायेट और अन्य प्रीमियम इंटरनेशनल ब्रांड
- डिजिटल ब्रांड्स: TMRW प्लेटफॉर्म के तहत डिजिटल-फर्स्ट फैशन ब्रांड
- नई इकाई ABLBL में शामिल होंगे ये प्रमुख ब्रांड:
- लोकप्रिय ब्रांड: लुइस फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली, पीटर इंग्लैंड
- वैश्विक ब्रांड: अमेरिकन ईगल और फॉरएवर 21
- स्पोर्ट्स व इनरवियर: रीबॉक (वैन ह्यूसेन के तहत फ्रैंचाइज़ी) और इनरवियर सेगमेंट
रिकॉर्ड तिथि और निवेशकों के लिए नोट
इस विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि 22 मई 2025 तय की गई थी, जिससे यह निर्धारित किया गया कि कौन-से शेयरधारक ABLBL के शेयरों के पात्र होंगे।
डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त किए गए विचार और निवेश सुझाव संबंधित विशेषज्ञों के व्यक्तिगत विचार हैं। 'हरिभूमि' या प्रबंधन का इनसे कोई लेना-देना नहीं है। निवेश करने से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।