अडानी ग्रुप के शेयर 11% तक टूटे: 1 दिन में मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ घटा; क्यों हुआ ऐसा?

Adani group share fall
X

Adani group share fall

Adani group share fall: US SEC द्वारा समन से जुड़ी रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज बिकवाली आ गई। अडानी एंटरप्राइजेज, ग्रीन एनर्जी समेत कई शेयर 11% तक टूटे। एक ही दिन में ग्रुप का मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ रुपये घटा

Adani group share fall: अडानी ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस समेत कई ग्रुप कंपनियों के शेयर 5 से 11 फीसदी तक लुढ़क गए। इस गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका की बाजार नियामक संस्था SEC (यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) से जुड़ी एक रिपोर्ट मानी जा रही। रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरावट से अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये घटकर 12.45 लाख करोड़ रुपये रह गया।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने न्यूयॉर्क की एक अदालत से अनुमति मांगी है कि वह अरबपति गौतम अडानी और ग्रुप के एग्जीक्यूटिव सागर अडानी को कथित धोखाधड़ी और 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत मामले में ई-मेल के जरिए समन भेज सके। यह मामला अमेरिका में किसी भारतीय कॉरपोरेट ग्रुप से जुड़ा अब तक का सबसे हाई-प्रोफाइल कानूनी केस माना जा रहा।

अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट

रिपोर्ट में कहा गया है कि एसईसी पिछले साल से ही गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी को समन भेजने की कोशिश कर रहा। हालांकि भारत सरकार पहले ही दो बार समन भेजने की मांग को खारिज कर चुकी। इसके बाद एसईसी ने अदालत से कहा कि मौजूदा प्रक्रिया से समन पहुंचने की उम्मीद नहीं है इसलिए ई-मेल के जरिए नोटिस भेजने की इजाजत दी जाए।

SEC रिपोर्ट का असर

अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है और कहा है कि वह खुद का बचाव करने के लिए सभी कानूनी विकल्प अपनाएगा। जून में गौतम अडानी ने यह भी कहा था कि इतने शोर के बावजूद अडानी ग्रुप पर न तो फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगा है और न ही न्याय में बाधा डालने का।

बाजार की बात करें तो दोपहर 2 बजे अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9 फीसदी गिरकर 1901 रुपये पर आ गया, जो 19 मई 2023 के बाद का सबसे निचला स्तर है। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा टूटकर 828.6 रुपये पर पहुंच गया जबकि दिन के कारोबार में इसमें 11 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

अडानी एनर्जी का शेयर 10 फीसदी तक टूटा

अडानी पोर्ट्स का शेयर करीब 4 फीसदी नीचे 1353 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 10 फीसदी टूटकर 832 रुपये पर आ गया, जो 21 नवंबर 2024 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। यह गिरावट कंपनी के तीसरे क्वार्टर के नतीजों के एक दिन बाद आई, जिसमें मुनाफा सालाना आधार पर 1.7 फीसदी घटकर 552 करोड़ रुपये रहा।

दोपहर 2:15 बजे अडानी टोटल गैस और अडानी पावर के शेयर भी 6-6 फीसदी नीचे थे। ग्रुप की सीमेंट कंपनियां- एसीसी, अंबुजा सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज- क्रमशः 2.5 फीसदी, 5.5 फीसदी और 5 फीसदी तक टूट गईं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story