Aadhaar Card Free Update: UIDAI ने बढ़ाई डेडलाइन, 14 जून 2026 तक मुफ्त में अपडेट करें आधार कार्ड

Aadhaar Card Free Update: 14 जून 2026 तक मुफ्त में अपडेट करें आधार कार्ड
Aadhaar Card Free Update: अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में पता या पहचान से जुड़ी जानकारी अपडेट नहीं कराई है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार फ्री अपडेट की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब आप 14 जून 2026 तक अपना आधार कार्ड बिना किसी शुल्क के अपडेट कर सकते हैं।
यह सुविधा केवल ऑनलाइन माध्यम से myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। बायोमेट्रिक अपडेट छोड़कर बाकी सभी अपडेट घर बैठे किए जा सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल 14 जून 2024 तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 जून 2026 कर दिया गया है। यानी अब 2 साल तक आप निःशुल्क अपडेट कर सकते हैं।
किन डिटेल्स को आप फ्री में अपडेट कर सकते हैं?
आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि और पहचान/पते जैसी जानकारी फ्री में अपडेट कर सकते हैं, लेकिन यदि आप बायोमेट्रिक बदलाव (फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफ, आइरिस आदि) में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा और निर्धारित शुल्क भी देना होगा।
Aadhaar Card Free Update: Step-by-Step प्रोसेस
- सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- आधार नंबर और OTP की मदद से लॉग इन करें
- Document Update ऑप्शन पर क्लिक करें
- जिन जानकारियों को अपडेट करना है, उन्हें सेलेक्ट करें
- जरूरी दस्तावेज JPG, JPEG या PDF फॉर्मेट में अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट करें।
- आपको एक URN (Update Request Number) मिलेगा — इसे सेव करके रखें। इस URN की मदद से आप अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
- कोई शुल्क नहीं लगेगा, यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त है
आधार अपडेट करने के फायदे
- सरकारी योजनाओं में पात्रता और लाभ प्राप्त करने में सुविधा
- बैंकिंग और मोबाइल सिम KYC प्रक्रिया आसान
- गलत पहचान या पते के कारण होने वाली समस्याओं से बचाव
- 10 साल से पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी
किन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा?
- दूरदराज़ के गांवों में रहने वाले लोग
- बुजुर्ग और तकनीकी रूप से कमज़ोर नागरिक
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
- जिनके आधार कार्ड 10 साल पुराने हैं
UIDAI की अपील
UIDAI लगातार नागरिकों से अपील कर रहा है कि वे समय-समय पर अपने आधार में दर्ज जानकारी को अपडेट करते रहें। ताकि, उन्हें किसी भी सरकारी या निजी सेवा में दिक्कत न आए।
आपने अब तक अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं की है, तो 14 जून 2026 तक मौका है। आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
