Aadhar Card: बच्चे का आधार फ्री में अपडेट हो जाएगा, 1 साल तक कोई फीस नहीं देनी होगी, जान लें जरूरी दस्तावेज

Aadhaar Card Alert Free biometric update for kids
X

UIDAI ने 7–15 वर्ष के बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट को 1 साल के लिए फ्री कर दिया।

Aadhaar Card Alert: UIDAI ने 7 से 15 साल के बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट को 1 साल के लिए फ्री कर दिया। यह सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी, ताकि पेंडिंग अपडेट तेजी से पूरे हों।

Aadhaar Card Alert: बच्चों के आधार कार्ड अपडेट को तेज़ और आसान बनाने के लिए यूआईडीएआई ने बड़ा कदम उठाया है। अब 7 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-I) बिल्कुल फ्री होगा। यह सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से अगले एक साल तक उपलब्ध रहेगी।

फिलहाल, आधार नियमों के तहत हर बच्चे का बायोमेट्रिक दो बार अपडेट करना ज़रूरी है कि पहली बार 5 साल की उम्र पर और दूसरी बार 15 साल की उम्र पर। 5 से 7 और 15 से 17 वर्ष की श्रेणी में यह अपडेट पहले से मुफ्त था लेकिन 7–15 वर्ष के बच्चों के MBU-I के लिए शुल्क देना पड़ता था। अब यूआईडीएआई ने इस शुल्क को पूरी तरह माफ कर दिया है।

यूआईडीएआई का कहना है कि यह फैसला मिशन मोड में लिया गया है ताकि इस आयु वर्ग में लंबित बायोमेट्रिक अपडेट तेजी से पूरे हो सकें। देशभर में बड़ी संख्या में बच्चे बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करा पाए हैं, जिससे आधार कार्ड अधूरे रह जाते हैं। इस निर्णय को उच्च स्तर की मंजूरी के बाद जारी किया गया है।

बायोमेट्रिक अपडेट कब और क्यों ज़रूरी है?

बच्चों के आधार कार्ड को आमतौर पर ब्लू या बाल आधार कहा जाता है। जन्म के समय या छोटे बच्चों का आधार बिना बायोमेट्रिक लिया जाता है। लेकिन जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, उसकी फिंगरप्रिंट और आइरिस बदलते हैं। इसलिए:

पहला अपडेट: 5 साल की उम्र पर

दूसरा अपडेट (MBU-I): 7 से 15 साल की उम्र में

तीसरा अपडेट: 15 साल की उम्र पर

अब 7–15 की उम्र वाला महत्वपूर्ण अपडेट एक साल तक मुफ्त उपलब्ध रहेगा।

बायोमेट्रिक अपडेट कैसे कराएं?

बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट नज़दीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र में आसानी से किया जा सकता है। वहां बच्चे की नई फोटो, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन लिए जाते हैं। माता-पिता UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने पास के अपडेट सेंटर की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

बच्चे का बाल आधार कार्ड

माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड

इन दस्तावेज़ों के आधार पर ही बायोमेट्रिक अपडेट की प्रक्रिया आगे बढ़ती है।

UIDAI की यह सुविधा लाखों परिवारों के लिए राहत की खबर है, खासकर उन माता-पिता के लिए जिनके बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट लंबे समय से पेंडिंग है। अगले एक साल के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कराना बेहद आसान और मुफ़्त हो जाएगा।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story