Car Smell in Monsoon: बारिश में कार से आने लगती है बदबू? 6 देसी तरीके अपनाएं, दूर होगी परेशानी

car smell removing tips in monsoon
X

बारिश में कार की स्मैल भगाने के टिप्स।

Car Smell in Monsoon: बारिश के दिनों में कार से स्मैल आना कॉमन है। इस परेशानी से बचने में कुछ घरेलू उपाय मददगार हो सकते हैं।

Car Smell in Monsoon: बरसात का मौसम जहां सुकून और ठंडक लेकर आता है, वहीं यह कई बार कार मालिकों के लिए परेशानी का कारण भी बन जाता है। खासतौर पर जब गाड़ी के अंदर से अजीब और तेज़ बदबू आने लगे तो ड्राइविंग का मज़ा किरकिरा हो जाता है। बारिश के दौरान कार के अंदर नमी जमा हो जाती है, जिससे फंगल ग्रोथ और डंप स्मेल पैदा होती है। अगर समय रहते इसे साफ न किया जाए, तो यह बदबू लंबे समय तक बनी रह सकती है और स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है।

महंगे परफ्यूम और केमिकल्स की जगह कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से आसानी से निजात पाई जा सकती है। यहां हम बता रहे हैं 6 देसी और कारगर तरीके, जो कार की दुर्गंध को दूर करने में असरदार साबित हो सकते हैं। ये तरीके न केवल इको-फ्रेंडली हैं बल्कि जेब पर भी भारी नहीं पड़ते।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक डिओडोराइज़र है, जो नमी को सोखकर बदबू को खत्म करता है। कार की सीटों या फर्श पर हल्का बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ घंटों के बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। इससे कार के अंदर की फंगल स्मेल दूर होगी।

कॉफी बीन्स रखें कार में

कॉफी बीन्स या ग्राउंड कॉफी को एक छोटी कटोरी या जालीदार बैग में भरकर कार में रखने से बदबू धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। इसकी खुशबू नेचुरल और रिफ्रेशिंग होती है जो लंबे समय तक कार को महकाए रखती है।

नीम के पत्तों का कमाल

नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो फंगल ग्रोथ को रोकते हैं। कुछ नीम की पत्तियों को कार के कोनों में रखें या एक पाउच में बंद कर सीट के नीचे रखें। यह नमी को भी कम करता है और दुर्गंध हटाता है।

चारकोल बैग का करें उपयोग

एक्टिवेटेड चारकोल नमी और बदबू को सोखने में बहुत असरदार होता है। बाजार में मिलने वाले चारकोल एयर प्यूरीफायर बैग्स को आप कार में रख सकते हैं। ये महीनों तक चलते हैं और बार-बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

विनेगर स्प्रे बनाएं

सफेद सिरका (विनेगर) में गंध को खत्म करने की ताकत होती है। विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें और कार की सीटों या मैट्स पर हल्का स्प्रे करें। थोड़ी देर में बदबू गायब हो जाएगी।

सूखे फूल या हर्बल पाउच रखें

लैवेंडर, तुलसी या रोज़मेरी जैसे सूखे फूलों और हर्ब्स को कॉटन बैग में भरकर कार में लटकाएं। यह न केवल अच्छी खुशबू देते हैं, बल्कि बैक्टीरिया को भी दूर रखते हैं।

बरसात में कार को दुर्गंध से बचाना मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं। ये देसी उपाय अपनाकर आप अपनी कार को लंबे समय तक ताजा और साफ रख सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story