Personal Finance Tips: 50 हजार की शुरुआती सैलरी से भी बन सकता है 1 करोड़ का फंड, जानिए पूरा प्लान

how to create 1 crore corpus with 50000 rupees salary
X

50 हजार की सैलरी से भी आप 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं। 

Personal Finance Tips: अगर आप की शुरुआती सैलरी 50 हजार रुपये तो भी आप 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं। SIP और कंपाउंडिंग से लंबी अवधि में बड़ा फायदा होता है। आइए जानते हैं पूरा प्लान।

Personal Finance Tips: आज के समय में 50 हजार की शुरुआती सैलरी कई युवाओं को कम लगती है। खासकर जब आप मुंबई,दिल्ली या बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में रहते हों। बढ़ता किराया,महंगाई और रोजमर्रा के खर्च देखकर अक्सर लगता है कि इतनी सैलरी में बचत कैसे होगी लेकिन सच्चाई यह है कि सही प्लानिंग,अनुशासन और धैर्य के साथ यही सैलरी आपको करोड़पति बना सकती।

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कम उम्र में शुरू की गई नियमित निवेश आदतें आगे चलकर बड़ा फंड तैयार कर देती। इसका सबसे बड़ा हथियार है कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज। समय जितना ज्यादा, फायदा भी उतना बड़ा।

एसआईपी से कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड?

इक्विटी म्यूचुअल फंड में एसआईपी को वेल्थ बनाने का सबसे आसान तरीका माना जाता। मान लीजिए आप हर महीने 10 हजार की एसआईपी शुरू करते हैं।

मासिक निवेश: 10 हजार

निवेश की अवधि: 21 साल

अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना

कुल निवेश: 25.2 लाख

अनुमानित रिटर्न: 79.1 लाख

कुल फंड: करीब 1.04 करोड़

यानी हर महीने एक तय रकम निवेश कर आप बिना किसी बड़े रिस्क के 1 करोड़ का आंकड़ा छू सकते हैं। अगर आपकी आमदनी थोड़ी बेहतर है और आप हर महीने 20 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं, तो यही लक्ष्य करीब 16 साल में भी हासिल किया जा सकता ।

सैलरी का कितना हिस्सा निवेश करें

50 हजार की सैलरी में कोशिश करें कि शुरुआत से ही 20 से 30 फीसदी बचत की आदत डालें। यानी 10 से 15 हजार हर महीने निवेश के लिए अलग रखें। सबसे अच्छा तरीका है कि सैलरी आते ही एसआईपी ऑटो-डेबिट पर लगा दें ताकि खर्च से पहले निवेश हो जाए। जैसे-जैसे सैलरी बढ़े,लाइफस्टाइल तुरंत अपग्रेड करने के बजाय हर बढ़ोतरी का कम से कम आधा हिस्सा निवेश में डालें। याद रखें,पहली सैलरी आखिरी नहीं होती। प्रमोशन,जॉब चेंज और स्किल्स के साथ इनकम बढ़ती ही है।

निवेश शुरू करने से पहले 6 महीने के खर्च के बराबर इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं। साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस भी लें। इससे किसी मुश्किल समय में आपको अपने निवेश तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 50 हजार की शुरुआती सैलरी आपकी सीमाएं तय नहीं करती। जल्दी शुरुआत, नियमित निवेश और लंबा समय ये तीनों चीजें मिलकर आपको 1 करोड़ का मजबूत फंड बनाने में मदद कर सकती।

(प्रियंका कुमारी)

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी पर आधारित है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी निवेश पर अमल करने से पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले लें)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story