Retirement Planning: 50 हजार पेंशन मिल रही, कैसे करें निवेश की महंगाई के साथ पैसा भी बढ़े? जानें टिप्स

50 हजार पेंशन मिल रही, कैसे करें निवेश की महंगाई के साथ पैसा भी बढ़े? जानें टिप्स
X
50 हजार पेंशन मिल रही तो उसे कैसे निवेश करें। 
Retirement Planning: 50 हजार मासिक पेंशन को सही निवेश से महंगाई से बचाया जा सकता है। सुरक्षित, कम जोखिम और ग्रोथ निवेश का संतुलन जरूरी है।

Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद अगर आपको हर महीने 50 हजार रुपये बतौर पेंशन मिल रहे तो ये अच्छी शुरुआत हो सकती है। लेकिन, अगर इन पैसों को बैंक में ही पड़े रहने देंगे तो महंगाई आपकी बचत की जो कीमत है, उसे कम कर देगी। सही योजना और निवेश प्लानिंग से न सिर्फ आप अपने रिटायरमेंट के बाद के खर्चे पूरे क सकते, बल्कि इमरजेंसी या भविष्य के लिए एक मजबूत फंड भी बना सकते। जो आपके मुश्किल वक्त में काम आ सकता है।

निवेश से पहले अपने 6 से 12 महीने के खर्च अलग रखें। यह रकम हाई-इंटरेस्ट सेविंग अकाउंट या लिक्विड म्यूचुअल फंड में रखी जा सकती है। इससे अचानक आने वाले खर्च से आपकी बचत पर असर नहीं पड़ेगा।

आमदनी और ग्रोथ के लिए निवेश प्लान

सुरक्षित निवेश (40%): सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) या AAA-रेटेड कॉर्पोरेट एफडी में लगाएं। स्थिर ब्याज और सुरक्षा मिलेगी।

कम जोखिम वाले शॉर्ट-टर्म निवेश (30%): डेट म्यूचुअल फंड, खासकर शॉर्ट ड्यूरेशन या कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड, जो सेविंग अकाउंट से बेहतर रिटर्न देते हैं।

लिक्विडिटी और ग्रोथ (20%): लार्ज कैप या बैलेंस्ड एडवांटेज इक्विटी फंड में लगाएं, जो लंबे वक्त में महंगाई से बचाव और लचीलापन देंगे।

ग्रोथ सेक्टर से फायदा (10%): InvITs में निवेश करें, जो डिविडेंड और मध्यम ग्रोथ दोनों देते हैं।

SIP से निवेश को ऑटोमैटिक बनाएं

हर महीने पेंशन का एक हिस्सा म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करें। इससे निवेश में अनुशासन और निरंतरता बनी रहती है। पूरी पेंशन एक ही स्कीम में न लगाएं, भले ही वह सुरक्षित हो। अलग-अलग निवेश साधनों में पैसा लगाकर जोखिम को कम करें।

हर साल अपने पोर्टफोलिया की समीक्षा करें

पोर्टफोलियो की साल में एक बार जांच करें। अगर इक्विटी मार्केट में बढ़त से आपका शेयर निवेश ज्यादा हो गया है, तो कुछ पैसा फिक्स्ड इनकम में शिफ्ट करें।

टैक्स प्लानिंग भी करें

पेंशन आयकर के दायरे में आती है। लंबे समय के डेट फंड या सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लें।

सही संतुलन बनाकर 50,000 पेंशन को सुरक्षित, लाभकारी और महंगाई से बचाने वाला साधन बनाया जा सकता है। यह न सिर्फ आरामदायक जीवन देगा बल्कि भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा भी बनाएगा।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story