Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीम निवेश के लिए बेस्ट, सिर्फ 100 रु महीने से शुरू कर सकते

Top Five Post Office Deposit Schemes In 2025
X

पोस्ट ऑफिस की 5 बेहतर डिपॉजिट स्कीम

Post Office Deposit Schemes: पोस्ट ऑफिस की स्कीम सुरक्षित निवेश और अच्छे रिटर्न का भरोसा देती हैं। इनमें सिर्फ 100 रुपये महीने से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें सुकन्या समृद्धि स्कीम में तो मैच्योरिटी पर मिलने वाले पैसे पर टैक्स भी नहीं लगता है।

Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम भारत में सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक हैं। सरकार द्वारा समर्थित, ये स्कीम्स अच्छी ब्याज दरें देती हैं और इनमें केवल मामूली शुरुआती निवेश की जरूरत होती है। वास्तव में, इनमें से कई स्कीम आपको केवल 100 रुपये हर महीने से शुरुआत करने की सुविधा देती हैं।

ये योजनाएं जोखिम से बचने वाले व्यक्तियों से लेकर कर टैक्स छूट चाहने वालों तक, सभी तरह के निवेशकों के लिए उपयुक्त हैं। हम आपको कुछ अच्छी डाकघर जमा योजनाएं बता रहें, जिनपर निवेशक के तौर पर आप विचार कर सकते हैं।

2025 में शीर्ष पांच पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट स्कीम

1. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, सभी योजनाओं में सबसे अधिक ब्याज दर देती है। ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है और यह योजना 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए एक सुरक्षित इनकम का सोर्स भी है। इसमें हर साल 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 50 वर्ष के बाद vrs लेने वालों के लिए है।

2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

लॉन्ग टर्म में अगर आप वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं और रिटायरमेंट को लेकर प्लानिंग कर रहे तो पीपीएफ अच्छा विकल्प हो सकता। इसमें वर्तमान में 7.1% प्रतिशत का ब्याज सालाना मिलता है, जो एनुअली कम्पाउंड होता है। PPF खाते की न्यूनतम अवधि 15 साल है, जिसके बाद इसे 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाने का विकल्प है।

3. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

डाकघर मासिक आय योजना में 7.4% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलती है। इसकी मैच्योरिटी खाता खोलने की तारीख से 5 साल की एक निश्चित अवधि है। यह स्थिर मंथली इनकम की तलाश में सुरक्षित निवेशकों के लिए आदर्श है।

4. किसान विकास पत्र (KVP)

KVP उन निवेशकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक दशक में अपने निवेश को दोगुना करना चाहते हैं। हालांकि इसमें कोई टैक्स बेनिफिट्स नहीं है, लेकिन यह जोखिम-मुक्त रिटर्न देता है। यह खाता 115 महीने या 9.5 सालों में परिपक्व होता है। इस पर 7.5% की एनुअल चक्रवृद्धि ब्याज दर मिलती है।

5. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

गर्ल चाइल्ड के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक प्रमुख स्कीम है और यह उन माता-पिता के लिए आदर्श हो सकती है जो अपनी बेटी के भविष्य की योजना बना रहे। इस पर 8.2% प्रति वर्ष की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर मिलती है। इस खाते में जमा राशि आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कटौती के लिए पात्र है और अर्जित ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्स फ्री है।

संक्षेप में, डाकघर जमा योजनाएं अपनी सुरक्षा, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और टैक्स बेनिफिट्स के कारण निवेशकों के लिए आकर्षक हैं। चाहे आप शॉर्ट टर्म जरूरतों के लिए बचत कर रहे हों या लॉन्ग टर्म लक्ष्य की योजना बना रहे हों, ये स्कीम कई तरह के फाइनेंशियल गोल को पाने का तरीका हो सकती हैं।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story