House Purchase: मानसून में घर खरीदने जा रहे हैं? 4 तरीकों से समझें कैसे फायदेमंद हो सकता है आपका ये निर्णय

मानसून सीजन में घर खरीदना हो सकता है फायदेमंद।
House Purchase: मानसून का सीजन सिर्फ राहत और ताजगी ही नहीं लाता, बल्कि यह प्रॉपर्टी बाजार में भी कुछ खास मौके लेकर आता है। बहुत से लोग इस मौसम में घर खरीदने से बचते हैं क्योंकि बारिश की वजह से साइट विजिट करना या निर्माण कार्य देखना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप स्मार्ट इन्वेस्टर हैं, तो मानसून आपके लिए एक शानदार मौका बन सकता है।
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि मानसून सीजन में रियल एस्टेट डील्स पर अधिक छूट, बेहतर मूल्यांकन और लंबे समय तक लाभ पाने का मौका मिल सकता है। चलिए जानते हैं उन चार मुख्य तरीकों के बारे में जिनसे मानसून में घर खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा बन सकता है।
रियल टेस्ट: पता चलेगी प्रॉपर्टी की असली क्वालिटी
मानसून के दौरान किसी भी फ्लैट या बिल्डिंग की असली हालत सामने आ जाती है। पानी की सीपेज, ड्रेनेज की स्थिति, कंस्ट्रक्शन क्वालिटी और लोकेशन का रेनफॉल से असर ये सब चीजें इस मौसम में खुलकर दिखती हैं। इससे आप भविष्य की परेशानियों से बच सकते हैं और सही निर्णय ले सकते हैं।
कम डिमांड, ज्यादा नेगोशिएशन पावर
मानसून में प्रॉपर्टी खरीदारों की संख्या कम हो जाती है, क्योंकि ज्यादातर लोग इसे इनवेस्टमेंट के लिए सही समय नहीं मानते। इसी वजह से बिल्डर्स और सेलर्स खरीदार को अट्रैक्ट करने के लिए छूट, ऑफर्स या फ्रीबीज़ देना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आपकी नेगोशिएशन पावर बढ़ जाती है और आप बेहतर डील पा सकते हैं।
होम लोन पर बेहतर डील्स
बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को इस सीजन में ज्यादा ग्राहकों की जरूरत होती है। इसलिए वे अक्सर मानसून के दौरान स्पेशल ऑफर या कम ब्याज दरों पर होम लोन उपलब्ध कराते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यह समय आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
मानसून ऑफर्स और फेस्टिव तैयारी
मानसून के बाद फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है, जब रियल एस्टेट मार्केट में तेजी आती है। ऐसे में बिल्डर्स मानसून में खास डिस्काउंट और फेस्टिव प्री-बुकिंग ऑफर्स चलाते हैं। अगर आप अभी खरीदते हैं तो इस ट्रांजिशन पीरियड का फायदा उठा सकते हैं और कम कीमत में बेहतर प्रॉपर्टी पा सकते हैं।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें।)
