Gold today rate: सोने की कीमत गिरी, 10 ग्राम गोल्ड 1 लाख के नीचे आ गया, चांदी की लेटेस्ट प्राइस जानें

गोल्ड और चांदी की आज की कीमत कितनी रही।
Gold Silver Rate Today: जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच सोमवार (11 अगस्त) को सोने और चांदी की कीमतें कम हुईं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत करीब 985 रुपये कम हुई और इसके बाद भाव 99,957 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय गोल्ड की कीमत 100942 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
इस साल अबतक गोल्ड की कीमत 23500 रुपये बढ़ चुकी है। पिछले साल 31 दिसंबर को 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 76600 रुपये के आसपास थी। तीन दिन पहले ही 8 अगस्त को गोल्ड की कीमत 101406 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था।
वहीं, एक किलो चांदी की कीमत भी सोमवार को गिरी। चांदी की कीमत 1200 रुपये गिरकर 113501 रुपये प्रति किलो हो गई। इससे पहले, शुक्रवार को चांदी की कीमत 114730 रुपये थी। चांदी भी पिछले महीने अपने ऑल टाइम हाई 115850 रुपये के स्तर के पास जा चुकी थी।
मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के मुताबिक, 'व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि सोने की छड़ों को शुल्कों से मुक्त रखा जाएगा। पिछले हफ़्ते एक अफवाह थी कि स्विस सोने पर 39% शुल्क लगाया जाएगा। हमने देखा कि शुल्कों के कारण सोने की कीमतों में जोखिम प्रीमियम बढ़ गया है।'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सोने की तेजी में गतिरोधक का काम करेगा।
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सोने की कीमतें
नई दिल्ली में, शुक्रवार को सोने की कीमत 101730 रुपए प्रति 10 ग्राम रही जबकि शुक्रवार को यह 101430 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। मुंबई में सोने की कीमत 101910 रुपए प्रति 10 ग्राम रही जबकि पिछले दिन यह 101610 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। बेंगलुरु में, सोने की कीमत 1,01,990 रुपए रही, जबकि कोलकाता में यह 1,01,770 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। इस कीमती वस्तु की कीमत चेन्नई में सबसे अधिक 102210 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, सोने का हाजिर भाव 3,376 डॉलर प्रति औंस रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार, 5 अक्टूबर का चांदी वायदा 0.03% बढ़कर 1,01,498 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
चांदी की कीमतों में भी तेजी
इंडिया बुलियन एसोसिएशन पर इस कीमती धातु की कीमत 1,15,390 रुपए प्रति किलोग्राम थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार, 5 सितंबर का चांदी वायदा 0.37% बढ़कर 1,14,710 रुपए पर कारोबार कर रहा था। चांदी की कीमतों में 3.51% की वृद्धि हुई और यह 38.31 डॉलर पर बंद हुई। एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में 4.19% की वृद्धि हुई और यह 1,14,881 के स्तर पर बंद हुई। हाल ही में चांदी ने 1,16,641 का नया हाई बनाया था।
(प्रियंका कुमारी)
