SIP Tips: रोज 100 रुपये की एसआईपी करते तो 10 साल में कितना हो जाएगा आपका फंड? जान लें पूरा गणित

daily 100 rupees sip plan
X

निवेश के लिए एसआईपी सबसे बेहतर विकल्प है। 

SIP Tips: सिर्फ100 रुपये रोज़ाना की एसआईपी से 10 साल में आप कितना बड़ा कॉरपस तैयार कर सकते हैं। आइए समझते हैं।

SIP Tips: म्यूचुअल फंड निवेशकों को लंबे समय में बेहतर रिटर्न का विकल्प देते हैं। इनमें निवेश का सबसे पॉपुलर तरीका है सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, जहां निवेशक हर महीने या रोज़ाना छोटी-छोटी किस्तों में पैसा लगाकर बड़ा फंड बना सकते हैं।

आजकल कई फंड हाउस ऐसी स्कीम भी दे रहे हैं, जिनमें आप रोज 100 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं। सुनने में भले ही यह छोटी रकम लगे लेकिन 10 साल तक लगातार निवेश करने पर यह आपके लिए मजबूत बचत का जरिया बन सकती है।

SIP क्यों है फायदेमंद?

एसआईपी निवेशकों को बाजार की उतार-चढ़ाव से सीधा जोखिम उठाए बिना निवेश का मौका देती है। इसमें निवेशक अपनी क्षमता के अनुसार राशि और समय तय कर सकते हैं। एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा है कि ये डिसिप्लिन्ड सेविंग्स, कंपाउंडिंग का जादू और अपनी पूंजी की एवरेजिंग पर काम करता है।

रोज़ाना निवेश से छोटे-छोटे हिस्सों में पैसा लगाकर आप बाजार की गिरावट और बढ़त दोनों का फायदा उठा सकते हैं। लंबी अवधि में यही रणनीति आपके पैसे को लगातार बढ़ाती रहती है।

100 रुपये रोज़ाना का एसआईपी कैलकुलेशन

अगर आप 10 साल तक हर दिन 100 रुपये एसआईपी में लगाते हैं, और सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी मानें तो इसका कैलकुलेशन इस तरह होगी:

कुल निवेश: 365000

अनुमानित रिटर्न: 340735

कुल फंड: 705735.03

यानि आपकी मूल राशि लगभग दोगुनी हो जाएगी।

100 रोज़ाना खर्च करना किसी के लिए मुश्किल नहीं लेकिन अगर वही पैसा एसआईपी में लगाएं तो यह आपके लिए भविष्य का सुरक्षित फंड बन सकता है। इससे न सिर्फ बचत की आदत मजबूत होती है बल्कि लंबे समय में बड़ा पूंजी भंडार भी तैयार होता है।

किन बातों का रखें ध्यान?

निवेश करने से पहले सही एसआईपी स्कीम का चुनाव बहुत जरूरी होता है। अपने जोखिम लेने की स्थिति और वित्तीय लक्ष्य को फोकस में रखकर ही निवेश करें। रोज़ाना एसआईपी में रिकॉर्ड-कीपिंग और टैक्सेशन जैसी जटिलताएं आ सकती हैं, इसलिए पूरी जानकारी लेकर ही निवेश करें।

साफ है कि रोज 100 रुपये का SIP आपको रातोंरात तो अमीर नहीं बनाएगा लेकिन 10 साल या उससे लंबी अवधि में यह साबित कर देगा कि छोटी बचत भी बड़ी ताकत बन सकती है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story