दयाशंकर की जीभ काटने वाले को 50 लाख का इनाम: BSP नेता

X
By - haribhoomi.com |20 July 2016 6:30 PM
मायावती अपने लिए की गई अपमानजनक टिप्प्पणी पर लोकसभा में जमकर बरसी थीं।
लखनऊ. बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के बयान पर बबाल बढ़ता ही जा रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए अपशब्द बोलने पर हजारों बीएसपी कार्यकर्ता लखनऊ के हजरतगंज में धरना प्रदर्शन कर किया। कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज में अंबेडकर प्रतिमा के सामने प्रदर्शन का आयोजन किया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए हजरतगंज इलाके में एक विरोध प्रदर्शन का मंचन किया गया, जहां हजारों की भीड़ ने दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग की है। बीएसपी चंडीगढ़ यूनिट की चीफ जन्नत जहां ने दयाशंकर की जीभ काटकर लाने वाले को 50 लाख का इनाम देने की घोषणा तक कर दी है।
पार्टी का कहना है कि भाजपा कार्यकर्त्ता की टिपण्णी का कड़ा विरोध करने अलग-अलग जिलों से बसपा कार्यकर्ताओं को लखनऊ में इक्कठा होने के लिए कहा गया था। हालांकि 1000 में से 500 कार्यकर्त्ता रात में ही पहुंच गए थे। मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले से भाजपा बुरी तरह से फंस चुकी है। बीएसपी कार्यकर्ताओ का गुस्सा एक हंगामे के रूप में फुट पड़ा है, जिसने भाजपा की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि दयाशंकर को फरार बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि मायावती अपने लिए की गई अपमानजनक टिप्प्पणी पर लोकसभा में जमकर बरसी थीं।
दयाशंकर ने कहा था कि, "मायावती कांशीराम के सपनों को टुकड़ों में तोड़ रही हैं और मायावती एक टिकट को एक करोड़ रुपए में बेचती हैं और अगर कोई 2 करोड़ दे सकता है तो वह इसे एक घंटे के अंदर 2 करोड़ में बेच सकती है। साथ ही अगर कोई शाम तक 3 करोड़ देने के लिए तैयार है तो मायावती उसे 3 करोड़ में बेच देंगी। वह एक सेक्स वर्कर से भी बदतर है।"
गौरतलब है कि सभी पार्टियां दयाशंकर के बयान की निंदा कर रही हैं। जिनमें विपक्ष पार्टी के गुलाम नबी आजाद, द्रमुक के कनिमोझी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस की कुमारी शैलजा और रेणुका चौधरी, सीपीआई (एम) के टीके रंगराजन और बसपा कार्यकर्ता सतीश चन्द्र सहित सभी सांसदों ने टिपण्णी की चौतरफा निंदा करते हुए दयाशंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई है और ट्रैफिक को भी बांट दिया गया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS