जब भड़का जनता का गुस्सा, रस्सी से बांध दिये विधायक जी

जब भड़का जनता का गुस्सा, रस्सी से बांध दिये विधायक जी
X
पिछले कई दिनों से लोग विधायक से बिजली कटौती की शिकायत कर रहे थे, लेकिन इसमें कोई सुधार न होने पर उन्होंने विधायक को ही बंधक बना लिया।
चंदौली. वोटों के लिए जनता को तरह तरह से इंप्रैस करने वाले जनता द्वारा ही चुने गए प्रतिनिधियों को अकसर जीत के बाद जनता से दूर ही देखा जाता है। लेकिन जनता भी कभी-कभी उनको अच्छा सबक सिखा जाती है। चंदौली में भी जब जनता का गुस्सा भड़का तो उन्होंने अपने वोटों की ऐवज में विधायक को ही बांध लिया। बिजली कटौती से परेशान लोगों ने चंदौली के मुगलसराय से बीएसपी विधायक बब्बन सिंह चौहान और स्थानीय पार्षद कयामुद्दीन को करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा। विधायक ईद के मौके पर लोगों से मिलने और उन्हें मुबारकबाद देने गए थे।
गौरतलब है कि इन दिनों यूपी में बिजली संकट अपने चरम पर है। इसी को लेकर लोग काफी नाराज भी हैं। इसी क्रम में जब विधायक लोगों के बीच पहुंचे तो लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया और बिजली कटौती को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। गुस्साए लोगों ने विधायक को करीब डेढ़ घंटे तक बनाए रखा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला रविवार का है, जब विधायक और पार्षद गांववालों को ईद की बधाई देने पहुंचे थे। लेकिन पिछले कई दिनों से हो रही बिजली कटौती से गांववाले काफी नाराज थे। सूत्रों का कहना है कि पिछले कई दिनों से लोग विधायक से बिजली कटौती की शिकायत कर रहे थे, लेकिन इसमें कोई सुधार न होने पर उन्होंने विधायक को ही बंधक बना लिया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story