Prasant Kishor Press Conference: प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर फिर बोला हमला, कहा-शिल्पी गौतम हत्याकांड में आरोपी थे डिप्टी सीएम

Prasant Kishor Press Conference
X

Prasant Kishore

प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि वे शिल्पी गौतम हत्याकांड में अभियुक्त थे और कांग्रेस नेता सदानंद सिंह की हत्या के मामले में भी जेल गए थे।

Prasant Kishor Press Conference: जनसुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला है। पीके ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी बिहार के चर्चित शिल्पी गौतम हत्याकांड में अभियुक्त थे। उस समय वे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में थे और साधु यादव के साथ उनके नाम को भी केस में शामिल किया गया था। यह मामला बाद में सीबीआई (CBI) को सौंपा गया, जहां सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार से पूछताछ भी हुई थी।

प्रशांत किशोर का आरोप

पीके ने नीतीश सरकार से सवाल किया, ''अगर सम्राट चौधरी निर्दोष हैं तो उन्हें गिरफ्तार कीजिए या फिर अन्य हत्या आरोपियों को भी जेल से बाहर निकालिए।''

उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी पर छह हत्याओं के मामले दर्ज हुए हैं। मुंगेर में कांग्रेस नेता की हत्या में भी उनका नाम आया था। कोर्ट ने उन्हें नाबालिग मानकर राहत दी थी, लेकिन बरी नहीं किया था।

इस्तीफे की मांग

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि सम्राट चौधरी को तुरंत उपमुख्यमंत्री पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा, ''अगर सम्राट चौधरी सच छिपाएंगे, तो अगली बार मैं सीबीआई की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करूंगा।''

सदानंद सिंह हत्याकांड का जिक्र

पीके ने यह भी आरोप लगाया कि 1998 में कांग्रेस नेता सदानंद सिंह की हत्या के मामले में भी सम्राट चौधरी आरोपी रहे हैं। आरोप है कि बम हमले में सदानंद सिंह समेत छह लोगों की जान गई थी। इसके बाद सम्राट चौधरी जेल भी गए और छह महीने बाद नाबालिग होने के आधार पर रिहा हुए।

पीके ने कहा कि जनता को यह जानना जरूरी है कि उनका उपमुख्यमंत्री कभी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story