प्रेमिका ने होटल के बाथरूम में लगाया फंदा: दिल्ली के दोस्त के साथ करनाल के होटल में ठहरी थी, परिवार को बुलाया

Karnal Hotal
X

करनाल के होटल में जांच करती पुलिस।

करनाल में एक होटल में अपने दिल्ली के दोस्त के साथ ठहरी युवती ने बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी। अब पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

प्रेमिका ने होटल के बाथरूम में लगाया फंदा : हरियाणा में करनाल के एक होटल में दिल्ली के प्रेमी के साथ ठहरी प्रेमिका ने होटल के बाथरूम में फांसी को फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। प्रेमिका द्वारा मीरा घाटी के पास बने होटल में फांसी लगाने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेने के बाद परिवार को सूचित कर शव अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

डीलक्स रूम में ठहरे थे दोनों

बताया जाता है कि युवक व युवती दोनों विवाहित हैं। करनाल पहुंचने के बाद दोनों ने मीरा घाटी के पास स्थित एक होटल में डीलक्स रूम बुक किया था। युवक दिल्ली और युवती पश्चिमी बंगाल की बताई जा रही है। बताया जाता है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। दोनों शनिवार सुबह की करनाल पहुंचे थे।

अब कारणों का पता लगाएगी पुलिस

युवती ने आत्महत्या क्यों की अब यह पता लगाने के लिए पुलिस होटल पहुंचे युवक-युवती के साथ उनके परिवार की हिस्ट्री को भी खंगालेगी। युवती ने आत्महत्या किसी दबाव में की या फिर आत्महत्या से पहले दोनों के बीच कोई विवाद हुआ। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। आत्महत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा की जांच के बाद ही चल पाएगा।

दसे के समय होटल में नहीं था प्रेमी

बताया जाता है कि युवक व युवती शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे होटल पहुंचे थे। इसके बाद दोनों कुछ समय तक कमरे में इकट्ठे रहे। दोपहर करीब तीन बजे युवक किसी काम से बाहर चला गया तथा शाम को पांच बजे वापस आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे पर पहुंचने के बाद जब उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।

गीजर से बंधा था फंदा, बाथरूम अंदर से लॉक मिला

जब बार बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो युवक ने रिस्पेशन से मॉस्टर की लेकर कमरे का दरवाजा खोला। जब वह अंदर गया तो युवती दिखाई नहीं दी तथा बाथरूम भी अंदर से लॉक था। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाथरूम का दरवाजा खोला गया। अंदर युवती का शव लटका मिला। उसने गीजर की पाइप से फंदा लगाया हुआ था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story