यात्रियों को राहत: भारत-पाक तनाव के चलते बंद किए गए 32 एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू; AAI ने जारी किया नोटिस

flights
X

Flights Schedule: भारत और पाकिस्तान तनाव के चलते बंद किए गए देश के 32 एयरपोर्ट शुरू कर दिए गए। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सोमवार (12 मई) को इसके लिए एयरमेन को नोटिस जारी किया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में लिखा-बदलती परिस्थितियों के मद्देनजर, 32 हवाई अड्डों पर वाणिज्यिक उड़ान संचालन 15 मई 2025 तक अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था। लेकिन यह हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमानों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से चालू हैं।

यात्रियों को AAI की सलाह

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइटों की निगरानी करें


इन एयरपोर्ट से स्थगित थी विमान सेवा
जिन एयरपोर्ट से विमान सेवाएं स्थगित की गईं थीं, उनमें अमृतसर, चंडीगढ़, जैसलमेर, लेह, पठानकोट और पोरबंदर सहित सीमावर्ती शहरों के एयरपोर्ट शामिल हैं। 10 मई को युद्ध विराम की घोषणा के इंडियन एयरफोर्स ने इन एयरपोर्ट से विमान संचालन की सिफारिश की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story