पाकिस्तान से घृणा क्यों

पाकिस्तान से घृणा क्यों
X
कर्त्तव्य भारत-पाकिस्तान संबंध सुधारना नहीं, बल्कि बिगाड़ना है।
विज्ञापन
आजकल शब्दों के अर्थ जिस तेजी से बदल रहे हैं, यह देख कर आश्चर्य होता है। तेलंगाना के भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने जब टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को पाकिस्तानी बहू कहा, तो शायद वे अपनी समझ से इस सुपर खिलाड़ी पर व्यंग्य कर रहे थे। सानिया ने भी यही समझ कर जवाब दिया कि पाकिस्तान के नागरिक से विवाह कर मैं पाकिस्तानी नहीं हो गई हूं, भारतीय ही हूं और मरते दम तक भारतीय ही रहूंगी। इस सूक्ति-विनिमय से छन कर जो बात सामने आती है, वह यह है कि पाकिस्तान कोई गंदा देश है, कि पाकिस्तान की बहू बनना राष्ट्र विरोधी बात है, कि पाकिस्तान के आदमी से शादी करना अपराध है, कि अपने भारतीय होने की घोषणा करने मात्र से राष्ट्रीयता पर मुहर लग जाती है, कि भारत के लोगों का कर्त्तव्य भारत-पाकिस्तान संबंध सुधारना नहीं, बल्कि बिगाड़ना है। मैं अपनी पूरी शक्ति के साथ इसका विरोध करता हूं। इटली की लड़की अगर भारत की बहू बन सकती है तो भारत की लड़की भी उसी फख्र के साथ पाकिस्तान की बहू बन सकती है।
जहां तक प्रेम और विवाह का सवाल है, मेरा खयाल है, इस मामले में राष्ट्रीयता को कुछ समय के लिए दुबक जाना चाहिए। आदमी सिर्फ ब्रिटिश, अमेरिकी, अरब, भारतीय या पाकिस्तानी नहीं होता, वह सिर्फ आदमी भी होता है। किसी भारतीय के सामने अगर कोई पाकिस्तानी नदी में डूब रहा हो, तो भारतीय का काम क्या है? उस आदमी को बचाना या उसे और डुबाना? संकट में पड़ा हुआ आदमी किसी विशेष जाति, संप्रदाय या राष्ट्र का नहीं रह जाता- सिर्फ आदमी हो जाता है। जैसे बचाने की कोशिश करने के पीछे एक सहज मानवीयता होती है, वैसे ही प्रेम के पीछे भी सहज आत्मीयता होती है। जाति, धर्म, वर्ग, राष्ट्र आदि के अपने तर्क होते हैं और हृदय के अपने तर्क होते हैं। दोनों को अपनी-अपनी जगह काम करना चाहिए। नहीं तो दुनिया रहने योग्य नहीं रह जाएगी।
विज्ञापन
पाकिस्तान हमारा शत्रु देश नहीं है। यद्यपि पाकिस्तान ने कई बार भारत पर हमला किया है और कश्मीर पर अनावश्यक विवाद बनाए रख कर वह अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश से बाज नहीं आ रहा है, फिर भी हम पाकिस्तान को भारत का शत्रु नहीं मानते। लोकतंत्र के हित में और शांति के लिए उससे संवाद बनाए रखना चाहते हैं। शत्रु देश नहीं है तो मित्र देश है, ऐसा भी नहीं कह सकते। हां, हम उसे अपना मित्र देश बनाना चाहते हैं और आगे भी इसकी कोशिश जारी रखेंगे। यह और बात है कि उसे यह बात अच्छी नहीं लगती और वह हमें तरह-तरह से उकसाता रहता है। उसका सब से गंदा काम है, रह-रह कर सीमा पर गोलीबारी करते रहना, जिसमें भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के सैनिक मरते हैं। फिर भी हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान को शत्रु देश घोषित करके तनाव स्तर को बढ़ाया जाए और झूठमूठ की राजनीतिक और सैनिक गहमागहमी पैदा की जाए।
विज्ञापन
फिर भी, तनाव की वर्तमान स्थिति में भी, हमारा विरोध पाकिस्तान की सरकार के साथ है, न कि पाकिस्तान की जनता के साथ। जो लोग पूरे पाकिस्तान को अपना शत्रु मानते हैं, वे इस उपमहादेश में कभी शांति नहीं ला सकते लेकिन यह राजनीतिक बात है। सवाल यह है कि अगर भारत-पाकिस्तान के लोग एक-दूसरे से प्रेम और विवाह करते हैं, तो इससे बिगड़ता क्या है? क्या यह भारत के लड़के या लड़की की गद्दारी है? क्या वे भारत की अवहेलना कर पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं? क्या उनसे यह पूछना शोभा देता है कि तुम्हें भारत में लड़की या लड़का नहीं मिला जो तुम पाकिस्तानी लड़की या लड़के से शादी करने जा रहा/रही है? प्रश्न है, प्रेम भी क्या किसी की राष्ट्रीयता देख कर किया जाएगा? या राष्ट्रीयताओं की भिड़ंत को कम करने में प्रेम सहायक ही होगा? सानिया मिर्जा की मानसिकता भी मेरी समझ में नहीं आई। माना कि वे खिलाड़ी हैं, कोई राजनीतिकर्मी या राजनीतिज्ञ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने किसी पाकिस्तानी व्यक्ति से शादी की, इसे ले कर इतना झिझकने या ग्लानि महसूस करने की बात क्या है? उन्हें तो इस पर गर्व ही करना चाहिए कि हां, जैसे सोनिया गांधी भारतीय बहू हैं, वैसे ही मैं भी पाकिस्तानी बहू हूं। और यह भी कि भले ही मैं पाकिस्तान की बहू हो गई हूं, पर बेटी तो भारत की ही हूं और यह पद मुझसे कोई छीन नहीं सकता। और, मुझे दोनों पर नाज है। अब तो पाकिस्तान भी मेरा अपना देश हो गया और भारत तो अपना देश है ही। मैं दोनों देशों के बीच पुल का काम करूंगी। तेलंगाना का ब्रांड एंबेसेडर बन कर मैं खुश हूं, पर मुझे भारत का ब्रांड एंबेसेडर बना दिया जाए, तो मुझे और अधिक खुशी होगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
Ad Image
विज्ञापन
विज्ञापन