इस निर्णायक मोड़ पर देश को महंगा पड़ेगा तीसरे मोर्चे का प्रयोग: मोदी

इस निर्णायक मोड़ पर देश को महंगा पड़ेगा तीसरे मोर्चे का प्रयोग: मोदी
X
भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक प्रमुख हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में तीसरे मोर्चे पर हमला बोला है।
विज्ञापन
नई दिल्ली. भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक प्रमुख हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में तीसरे मोर्चे पर हमला बोला है। मोदी ने कहा है कि तीसरे मोर्चे के ज्यादातर दल अवसरवादी हैं और वे कांग्रेस के सहारे से ही राजनीति में ऊभरे हैं। मोदी ने यह भी कहा कि जिस समय देश में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा है, तब ये दल उसी पार्टी को मदद कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि इस बार के चुनाव एक खास कैमिस्ट्री पर होने हैं।
मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की बात करते ही जनता के मन में भ्रष्टाचार, वंशवाद, जातिवाद और वोटबैंक की राजनीति जैसी बाते उभर आती हैं या नहीं? इतने वर्षो के कांग्रेस शासन में जो स्थिति हुई है उसके बाद कोई भी कहेगा कि कांग्रेस देश के सामने मौजूद सभी समस्याओं का पर्याय बन गई है।
जब मैं कांग्रेस मुक्त भारत की बात करता हूं तो उसका अर्थ है हमारे देश को इन समस्याओं से मुक्त कराना। आगामी चुनाव हर मायने में अलग प्रकार का चुनाव साबित होने वाला है। पुराने मापदंडों से यदि आप इसका विश्लेषण कर रहे हैं तो मान लीजिए कि सही नतीजों पर नहीं पहुंच पाएंगे। यह अर्थमेटिक पर नहीं केमिस्ट्री के आधार पर चुनाव होगा।'
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

नीचे की स्लाइड्स में पढ़ें, इंटरव्यू में किन मुद्दों पर बोले मोदी-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन