Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

BJP और RSS की गोद में बैठ गए हैं नीतीश कुमारः तेजस्वी यादव

नीतीश ने विधान सभा में मेरी किसी भी बात जवाब नहीं दिया। उनके पास मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं था।

BJP और RSS की गोद में बैठ गए हैं नीतीश कुमारः तेजस्वी यादव
X

बिहार विधान सभा में नीतीश कुमार ने बहुमत साबित करने में कामयाबी हासिल की। नीतीश को समर्थन में 131 और विरोध में 108 मत मिले। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

इसे भी पढ़ेंः बिहारः कांग्रेस में टूट, 27 में से 18 विधायकों ने थामा NDA का हाथ!

तेजस्वी ने नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस के गोद में बैठ गए हैं। बिहार में महागठबंधन टूटने से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। नीतीश ने विधान सभा में मेरी किसी भी बात जवाब नहीं दिया। उनके पास मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं था।

मैंने विधान सभा में गुप्त मतदान करने की मांग की लेकिन ऐसा नहीं किया गया क्योंकि नीतीश जानते थे कि यदि ऐसा होता है तो वो हार जाएंगे। नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को कैद कर लिया था। नीतीश ने आरएसएस के सामने घुटने टेके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story