छपरा: रंगदारी का विरोध करने पर लुटेरों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, पैसे ले आरोपी फरार
बिहार के छपरा जिले में कुछ लुटेरों ने सीएसपी संचालक से पैसे मांगा, जिसका विरोध करने पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गया। एसपी हरकिशोर राय को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं फरार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी गई है।

बिहार के छपरा जिले में एक दिनदहाड़े गोली मार देने की घटना सामने आई है। जहां सीएसपी संचालक एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर आ रहा था कि अचानक रास्ते में कुछ बाइक सवारों ने घेर लिया। फिर लुटेरों ने पैसे से भरे बैग मांगने लगे, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने दिनदहाड़े संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी।
साथ ही मौके पर से ही पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गया। एसपी हरकिशोर राय को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर घटना का जायजा लिया गया। साथ ही फरार आरोपी की तलाशी शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान अमनौर के केवानी कला निवासी कृष्णा कुमार यादव के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फरार आरोपी की जानकारी सभी थानों में दे दी गई हैं। वहीं पूरे इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों भी इन बदमाशों ने लूट के इरादे से दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी।