बिहार: RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या

बिहार: RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या
X
बिहार में क्राइम की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली माकर हत्या कर दी है।

बिहार में क्राइम की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली माकर हत्या कर दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीती रात बिहार के सिवान में आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युसुफ के सीने में गोली मारी गई है। इसके बाद वहां के आसपास के लोग युसूफ को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग सरदर अस्पताल पहुंचे। इसी बीच भारी संख्या में वहां पहुंचकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलने के बाद टाऊन थाना, मुफस्सिल थाना व सराय ओपी की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और मामले की नियंत्रण में किया।

जहां पर युसूफ की हत्या की गई है वहां पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हत्य किस वजह से की गई है इस बात की जनकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story