बिहार: कार्यक्रम के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप
बिहार में आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पटना जिले के अथमलगोला में सोमवार को एक सभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान मंच टूट गया।

बिहार में आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पटना जिले के अथमलगोला में सोमवार को एक सभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान मंच टूट गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गये।
आपको बता दें कि पटना से सटे अथमलगोला के ढोकल राय टोला में वसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन का आयोजन था। लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप यादव बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जिस समय वे सभा को संबोधित मंच टूट गया।
यह भी पढ़ें- WEF 2018: भारत को समावेशी वृद्धि में चीन-पाक से पिछे बताया, जानिए वाकी देशों का हाल
मंच के टूटने के बाद अफरातफरी मच गई। लोगों ने तुरत गिरे हुए नेता को उठाया और पूछताछ की। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जैसे ही तेजप्रताप मंच पर चढ़े तो उनके नजदीक पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ लग गई और मंच पर ज्यादा संख्या में चढ़ जाने के कारण वह टूट गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App