बेनजीर ने रोका था एक बार कारगिल हमला, पूर्व राजनयिक की लिखी किताब से हुआ खुलासा

X
By - haribhoomi.com |25 Jun 2015 6:30 PM
पाक आर्मी ने 1999 की गर्मियों से काफी पहले ही भारत के खिलाफ कारगिल जैसे ही एक मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी कर ली थी।
इस्लामाबाद. पाक आर्मी ने 1999 की गर्मियों से काफी पहले ही भारत के खिलाफ कारगिल जैसे ही एक मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी कर ली थी। उस दौरान बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री थी। एक पूर्व राजनयिक की लिखी किताब में यह खुलासा हुआ है कि उस समय बेनजीर ने ही इसका विरोध किया था।
पूर्व राजनयिक राजीव डोगरा द्वारा लिखी गई वेयर बॉर्डर्स ब्लीड: ऐन इनसाइडर्स अकाउंट ऑफ इंडो-पाक रिलेशन्स नामक इस किताब में भारत और पाक के बीच लगातार हुए विवादों का जिक्र किया गया है। राजीव की किताब में बेनजीर को स्वभाव से उदारवादी बताया गया है जिनकी पश्चिमी पढ़ाई ने बाहरी दुनिया के साथ उनके रिश्ते बहुत बेहतर बनाए थे।
राजीव ने बेनजीर के एक इंटरव्यू के हिस्से के हवाले से डोगरा ने स्पष्ट किया कि किस तरह बेनजीर ने जनरल परवेज मुशर्रफ के इस ऑपरेशन वाले आइडिया को डिसमिस कर दिया था। मुशर्रफ ने अपने प्रस्ताव में पाक की जीत और श्रीनगर पर कब्जे की खूबसूरत तस्वीर पेश की थी, लेकिन बेनजीर ने उनसे कहा था, नहीं जनरल अगर उन्हें श्रीनगर छोड़ने को कहा गया तो श्रीनगर से ही नहीं बल्कि आजाद कश्मीर से हमें भी हटना पड़ेगा।
इस किताब में लगभग 70 साल के दौरान घटीं ऐतिहासिक, सैन्य और कूटनीतिक घटनाओं पर बात की गई है। भारत-पाक बंटवारे की वजह बनीं घटनाओं पर यह किताब विस्तार से बात करती है तो लॉर्ड माउंटबेटन से लेकर मोहम्मद अली जिन्नाह, अटल बिहारी वाजपेयी से होते हुए मनमोहन सिंह तक कई व्यक्तियों पर भी चर्चा करती है, जिन्होंने जमीन के इस विशाल टुकड़े की कहानियां रचने में अहम भूमिका अदा की। राजीव डोगरा 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं जो इटली, रोमानिया, मलडोवा, अलबेनिया और सैन मैरिनो में ऐंबैसडर रह चुके हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुडी़ अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS