गौहत्या पर सियासत गरम, पढ़िए- नेताओं और बाबाओं के अब तक दिए बयानों को

गौहत्या पर सियासत गरम, पढ़िए- नेताओं और बाबाओं के अब तक दिए बयानों को
X
गाय हमारी मां है और अपनी मां का अपमान हम सहन नहीं करेंगे- साक्षी महाराज
नई दिल्ली. दादरी दर्द से कराह रहा है देश की फिजा में जहर घोला जा रहा है। कोई खाने-पहनने के रीति-रिवाज पर सवाल उठा रहा है तो कोई सियासी शोले भड़का रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो सब को अपने-अपने नफा-नुकसान की पड़ी है। किसी को कोई मतलब नहीं है गौहत्या हो या बंद हो। गंदा है लेकिन क्या करें धंधा है तो करना ही पड़ेगा।
लेकिन इन सबके बीच जो भी समाज के प्राणी आपस में एक-दूसरे के दुश्मन होते जा रहे हैं वो गलत है। इन सबके बीच राजनीतिक पार्टियों के नेता सब इन मौकों का जमकर फायदा उठाते नजर आतें हैं चाहें वो कोई भी दल या धर्म का क्यों न हो। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नेताओं के बयानों से अवगत कराते हैं जो समाज को बांटने का काम करते हैं -
सबसे पहले बात करते हैं भाजपा सांसद साक्षी महाराज की। वैसे तो आमतौर पर इनके आए दिन मुस्लिम विरोधी बयान आते रहते हैं लेकिन जब देश में माहोल मुस्लिम विरोधी बना हो तो वो कैसे पीछे रह सकते थे तो कह डाला - "अपनी मां का अपमान सहन कभी नहीं करेंगे"
साक्षी महाराज का कहना है कि गाय हमारी मां है और अपनी मां का अपमान हम सहन नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गायों की रक्षा के लिए हम मरने और मारने दोनों को तैयार हैं। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब समाजवादी पार्टी नेता आजम खान दादरी में आने वाले थे। साक्षी महाराज ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यूपी में मदद करने में भी भेदभाव किया जा रहा है।
उन्होंने दादरी मामले पर कहा कि जैसे हमारी अपनी मां है, जैसे भारत मां है वैसे ही गौमाता है। हम गाय का अपमान बरदाश्त नहीं करेंगे। साक्षी महाराज ने सपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ये निंदनीय है। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान पाकिस्तानी हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story