उर्दू के मशहूर शायर बशर नवाज का औरंगाबाद में निधन

X
By - haribhoomi.com |10 July 2015 6:30 PM
नवाज ने आधुनिक उर्दू शायरी में एक अलग ही मुकाम बनाया और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए।
मुंबई. उर्दू के मशहूर शायर बशर नवाज का निधन हो गया है। नवाज ने बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अंतिम सांसें लीं । वे 79 साल के थे और कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे।
ये भी पढें - व्यंग्य : कितने व्यापमं का भूकंप
बशर का हिन्दी फिल्म बाजार का गीत 'करोगे याद तो हर बात याद आएगी' काफी लोकप्रिय रहा है। उनके परिवार में चार बेटे और सात बेटियां हैं। नवाज ने आधुनिक उर्दू शायरी में एक अलग ही मुकाम बनाया और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए।
ये भी पढें -लघुकथा : गहरा विश्वास
बशर नवाज ने बाजार के अलावा लोरी, जाने वफा और तेरे शहर में आदि फिल्मों के लिए भी गीत लिखे। उनके गीतों को मोहम्मद रफी, तलत अजीज, लता मंगेशकर, आशा भोसले, गुलाम अली और भूपेंद्र जैसे गायकों ने अपने स्वरों से सजाया।
नवाज का जन्म 18 अगस्त 1935 औरंगाबाद में हुआ था। नवाज की रचनाएं विभिन्न उर्दू पत्रिकाओं में नियमित तौर पर प्रकाशित होती थीं। उनकी रचनाएं भारत ही नहीं विदेश की पत्रिकाओं में भी प्रकाशित होती थीं।
ये भी पढें -मिथिला के अंचल की खुशबू से भरी जीवंत कहानियां
वे शुरू में वामपंथी आंदोलन से प्रभावित थे जो उनकी कविताओं में भी झलकता था।उर्दू साहित्य में योगदान के लिए उन्हें प्रतिष्ठित 'पुलोत्सव' सम्मान से भी नवाजा गया था।
बशर ने रेडियो के लिए नाटक भी लिखे थे। टीवी धारावाहिक अमीर खुसरो की पटकथा भी उन्होंने लिखी थी। जामा मस्जिद में नमाज-ए-जनाजा के बाद औरंगाबाद के पंचकुआं कब्रिस्तान में उन्हें दफना दिया गया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS