एटीएम यूज के वक्त रखिए इन बातों का ध्यान, आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं जालसाज

X
By - haribhoomi.com |21 Oct 2015 9:54 PM
ठगबाजों से मोबाइल पर फर्जी इनामी मैसेज से बचें।
नई दिल्ली. आजकल एटीएम ठग एंव साइबर क्राईम तेजी से बढता जा रहा रहा है। रोजाना कहीं ना कहीं किसी ना किसी क्षेत्र इन शातिर ठगो द्वारा आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। एटीएम ठग काफी शातिर हो गए है। क्योंकि अब लगातार, दशहरा, दिवाली, मोहर्रम व क्रिसमस के त्यौहारो का समय चल रहा है। आपके अकाउंट में आपकी मेहनत के रुपए बैंको मे जमा कर रहे हैं। इसी बीच शातिर ठगों ने नये नये हथकंडे अपनाकर अपना जाल बिछा रखा है। कि आपको पता भी नही चलेगा कब आपके अकाउंट से पैसे गायब हो चुके है जब पता भी चलेगा तो बहुत देर हो चुकी होगी, अब आपको भी ज्यादा सावधान रहना होगा इन ठगबाजों से मोबाइल पर फर्जी इनामी मैसेज से बचें, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना एकाउंट नबंर ना दे, एटीएम के अदंर किसी अजांन व्यक्ति से मदद ना मांगे, एटीएम के आसपास या अंदर कोई संदिध हरकत में नजर आये तो इसके लिए पुलिस प्रशासन को तुरंत सुचित करे।
.jpg)
ठगों के कुछ तरीके
ठग अपने आपको बैंक का अधिकारी बताकर आपको फोन कर सकते है। एटीएम के बारे में उसकी समय सीमा समाप्त होने और उसके रद्द होने की बात कर एटीएम कार्ड के सोलह अंकों का नंबर पूछेगा। उसके बाद वह पासवर्ड भी जानने की कोशिश करेगा। कई तरह से आपको अपनी बातों में फंसाएगा। आपको अकाउंट समाप्त होने या फिर अन्य दूसरे कई कारण देकर आपको डराएगा।
.jpg)
मोबाइल पर अज्ञात नबंर से मैसेज कर आपको बड़ा ईनाम मिलने के बहाने आपका एकाउंट नबंर मागंने बाद आपसे पासवर्ड जानने की कोशिश कर सकता है।
.jpg)
एटीएम के अंदर पैसे निकालने में आपको मदद करने के लिए बाहर से आया व्यक्ति आपके एटीएम कार्ड मांगकर रुपए निकालने में आपकी मदद करता है। धोखे से वह आपका कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड भी थमा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS