खुशखबरी! अब एंड्रॉयड पर भी सुपर मारियो गेम खेल सकेंगे यूजर्स

खुशखबरी! अब एंड्रॉयड पर भी सुपर मारियो गेम खेल सकेंगे यूजर्स
X
सबसे पहले इस गेम को आइओएस के लिए जारी किया गया था
विज्ञापन
नई दिल्ली. लोगों की पसंदीदा गेम बन चुकी सुपर मारियो रन गेम अब एंड्रॉयड फोन पर भी जल्द उपलब्ध होगी। निनटेंडो कंपनी का गेम है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया गया है। अब जल्द ही इसे डाउनलोड के लिए भी परमिशन दी जाएगी। यूजर्स इस गेम को सिर्फ प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। इससे गेम के ऑफिशियली रिलीज होने पर उन्हें नोटिफिकेशन दिया जाएगा।

आइफोन और आइपैड के लिए लॉन्च करने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम का लुत्फ उठा सकते हैं। निनटेंडो अमेरिका के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की ओर से ट्विट कर जानकारी दी थी। शुरू में कंपनी ने इससे पहले एप्पल आइफोन और आइफोन 7 प्लस में उपलब्ध कराने की बात की थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर मारियो वीडियो गेम को 15 दिसंबर को लॉन्च किया।

फिलहाल इस गेम को कब लॉन्च किया जाएगा इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर पिछले कुछ खुलासों की माने तो कंपनी साल 2017 के शुरू में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा सकती है। 15 दिसंबर को सबसे पहले इस गेम को आइओएस के लिए जारी किया गया था।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, इस गेम को लॉन्च होते ही एक दिन में 2.85 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया। वहीं, पोकेमोन गो को 24 घंटे में मात्र 9 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया था। अगर आप चाहते हैं कि गेम रिलीज होते ही आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिले तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप प्री-रजिस्टर कर सकते हैं।

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन