JIO से कॉल करने में हो रही हैं परेशानी, तो अपनाएं ये ट्रिक्स

JIO से कॉल करने में हो रही हैं परेशानी, तो अपनाएं ये ट्रिक्स
X
एयरटेल और वोडाफोन ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते प्लान निकाले हैं।
नई दिल्ली. रिलायंस जियो की फ्री 4जी सर्विस के लागू होने के बाद से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के लिए मुश्किले खड़ी हो गई हैं। जिसके चलते इन कंपनियों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते प्लान निकाले हैं।
इसके चलते जियो को ये टेलीकॉम कंपनियां एयरटेस, वोडाफोन और आइडिया इंटरक्नेशन उपलब्ध कराने के लिए सहमत तो हो गई हैं, लेकिन फिर भी रिलायंस जियो के ग्राहकों को कॉल करने में परेशानी हो रही है।
जियो के जिन यूजर्स को कॉल और मैसेज करने में अभी भी परेशानी आ रही है। हम उन्हें बता दें कि अब रिलायंस ने अपने ऐप को और मजबूत करते हुए इसे अपग्रेड किया है, जिसके बाद आप आसानी से अपने करीबियों से घंटों फ्री में बात कर सकते हैं।
ऐसे अपडेट करें जियो ऐप
अगर आपके फोन में जियो का jio join ऐप है तो उसे अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। प्ले स्टोर पर जाकर सर्ज ऑपशन में jio 4g vioce लिखें उसके बाद इसे अपडेट करें। अपडेट होने में ये थोड़ा समय लेगा।
1. सिम पहले स्लॉट में लगा लिया है तो अब सेटिंग्स में जा कर देखें डेटा ऑन है या नहीं। अगर डेटा ऑन नहीं है तो इसे ऑन कर लें।
2. नेटवर्क सेटिंग्स चेक करें यह भी देखें कि आपने सिम 1 को आपने डेटा के लिए प्राइमरी सिम बनाया है या नहीं. अगर ऐसा नहीं तो इसे बना लें।
3. मोबाइल डेटा या नेटवर्क सेटिंग्स से Preferred Network में 4G/LTE सेलेक्ट कर लें।
4. अगर आपको फोन में सिम रिकॉग्नाइज हो रहा तो मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में एक्सेस पॉइंट नेम सेलेक्ट करके जियो की सेटिंग्स सेव करें और नेटवर्क ऑपरेटर मैनुअल सेलेक्ट करके जियो सेलेक्ट करें।
5. अगर अब भी सिम काम नहीं करता तो हो सकता है आपके फोन का सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर सिम के साथ सिंक नहीं हो रहा है। आप इसके सपोर्ट में भी बात कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, जियो के सिम कार्ड अब मल्टी ब्रांड आउटलेट्स और मोबाइल फोन की दुकानों पर उपलब्ध होंगे। अभी तक ये सिर्फ रिलायंस डिजिटल के स्टोर्स पर ही मिल रहे थे। देशभर में करीब दो लाख स्टोर्स पर जियो के सिम उपलब्ध होंगे। इनमें वे स्थान भी शामिल हैं जहां अन्य वेंडर्स के सिम बेचे जाते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story