YouTube ऐंड्रॉयड ऐप में जल्द पेश करेगा डार्क मोड थीम, यूजर्स कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें फीचर के बारे में

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |30 July 2018 4:31 AM
YouTube अपने ऐप में डार्क थीम को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही यह थीम अब तक यूट्यूब वेब और आईओएस ऐप पर ही दिया जा रहा था। लेकिन हाल में यूट्यूब के ऐप में आचानक डार्क मोड चालू हो गया था।
YouTube ने अपने ऐप में डार्क थीम को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही यह थीम अब तक यूट्यूब वेब और आईओएस ऐप पर ही दिया जा रहा था लेकिन हाल में यूट्यूब के ऐप में आचानक डार्क मोड चालू हो गया था।
इसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीन शोट्स पोस्ट किए थे। साथ ही कंपनी ने इस डार्क मोड को बंद करने का पॉपअप दिया है।
ये भी पढ़े: Idea 295 डेटा प्लान: यूजर्स को मिलेगी फ्री कॉल्स के साथ 4 जीबी से ज्यादा डेटा, जानें इस प्लान को
वहीं गूगल की तरफ से बयान जारी किया गया था कि यूट्यूब के ऐप में जल्द ही डार्क मोड की थीम को एंड्रॉयड और आइओस पर अपडेट कर दिया जाएगा लेकिन तब सिर्फ आइओस पर ही अपडेट किया गया था। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि यू्ट्यूब जल्द ही अपने ऐप पर नया फीचर पेश कर सकती है।
बता दें कि यूट्यूब ने इस थीम को अब तक रोल आउट नहीं किया है। यूजर्स डार्क मोड थीम को यूट्यूब की जनरल सेटिंग पर जा कर ऑन ऑफ कर सकते है। वहीं यूट्यूब की इस थीम को 2017 में ही लॉन्च कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS