आप भी मोबाइल में कम स्पेस से है परेशान, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। वहीं, सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी लोगों की मांग को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन का निर्माण कर रहे हैं।
अब लॉन्च हो रहे है स्मार्टफोन्स में कंपनियां ज्यादा स्टोरेज दे रही है। लेकिन जिन लोगों के पास अब कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन है, उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोगों को कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स रखने में दिक्कत होती है और स्पेस ना होने से फोन भी हंग होता है। हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे है, जिससे आप आसानी से अपने कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में स्पेस को बढ़ा सकते है। चलिए जानते है इस स्टेप्स को....
अगर आपको भी मिल रहे है 100 और 500 रुपए के नकली नोट, तो ऐसे करें पहचान, नहीं होगा नुकसान
ऐसे बढ़ाएं अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज
माइक्रोएसडी कार्ड
अगर आपके स्मार्टफोन में भी कम स्पेस है, तो आप अपने फोन के लिए माइक्रोएसडी कार्ड खरीद सकते है। बढ़ी हुए स्पेस के साथ आप आसानी से कई सारे गेम, फोटो और वीडियो को स्टोर करके रख सकते है।
अब जो नए स्मार्टफोन आ रहे है, उसमें हाईब्रीड स्लॉट मिलता है, जिसमें आप आसानी से कार्ड के साथ सिम को इस्तेमाल कर सकते है।
अडॉप्टेबल स्टोरेज
अडॉप्टेबल स्टोरेज की मदद से आप आसानी से अपने माइक्रोएसडी कार्ड की स्टोरेज को फोन में इंटरनल स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। स्टोरेज का यह ऑप्शन यूजर्स के बेहद काम आ सकता है।
लेकिन अगर एक बार कार्ड इंटरनल स्टोरेज के तौर पर काम करता है, तो उसे दूसरे गैजेट में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
गूगल फोटो में करें सेव
अगर आपके माइक्रोएसडी कार्ड में भी स्पेस भर चुका है, तो गूगल का इस्तेमाल कर सकते है। यूजर्स अपनी फोटो को गूगल फोटो पर क्लाउड बनाकर बैकअप तैयार करके सेव कर सकते है।
इससे आप बिना चिंता किए ही फोटो को डिलीट कर सकते है और फाइल सेव रखने के लिए आप फाइल्स गो जैसे ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।
पुलवामा हमले के बाद बॉर्डर के इन इलाकों में नहीं एक्टिव है पाकिस्तानी सिम कार्ड
हटाएं बेकार के फोटो और वीडियो
कई बार ऐसा होता है कि लोगों के स्मार्टफोन में बेकार की फोटो और वीडियो स्टोर हो जाती है और यूजर्स उन फोटो को डिलीट नहीं करते है।
ऐसे में आपके फोन की स्टोरेज पूरी तरह से भर जाती है। अपनी स्टोरेज को सही से रखने के लिए आप अपने फोन में बेकार की फोटो को डिलीट कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Mobile
- Mobile Storage
- Smartphones
- Smartphones Users
- Mobile Storage Probleum
- Smartphones Storage
- Smartphones Storage Probleum
- Microsd Card
- Adobetable Storage
- smartphones storage capacity
- smartphones storage performance
- smartphones storage card
- smartphones expandable storage
- smartphones cloud storage
- smartphones use cloud storage to
- smartphones with most storage
- smartphones with large storage
- smartphones with 128gb storage
- Technology
- Tech Guide
- Gadget News
- India News
- Haribhumi
- Ha
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS