Xiaomi Redmi 6 स्मार्टफोन 12 जून को होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 12 जून को अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 6 को लॉन्च करने वाली है, इसके साथ ही इस लॉन्चिंग की जानकारी चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक पोस्ट की मदद से दी गई थी।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 12 जून को अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 6 को लॉन्च करने वाली है, इसके साथ ही इस लॉन्चिंग की जानकारी चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक पोस्ट की मदद से दी गई थी।
इसके साथ ही रेडमी 5 सीरीज के लॉन्च होने के बाद से ही रेडीमी 6 की लॉन्च होने की खबर आने लगी थी, चीनी सर्टिफिकेशन साइट रेडमी 6 और 6ए को देखे जाने की खबर भी आई थी। इसके साथ ही अब तक इस फोन के वेरियंट्स की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मंगलवार को शाओमी ने वीबो की साइट पर इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की जानकारी दी थी, वहीं बुधवार को इस साइट पर अधिकारिक पोस्ट किया गया था और जिसमें 12 जून लॉन्च तारीख बताई थी।
इसके साथ ही शाओमी ने रेडीमी की 5 सीरीज को लॉन्च किया जा चुका है और अब तक शाओमी के भारत में आने वाले फोन्स की कोई जानकारी नहीं मिली है।
इसके साथ ही रेडमी 6 और 6ए की स्पेसिफिकेशन की जानकारी टीना ने सर्वजनिक कर दी थी, जिसमें इस फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। टीना की जानकारी के अनुसार, रेडमी 6 और रेडमी 6ए को मॉडल नंबर्स M1804C3DE, M1804C3CC, M1804C3CE के साथ देखा गया था।
लिस्ट के मुताबिक, कंपनी ने रेडमी 6 में 5.45 इंच 720x1440 pixels डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 हो सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर हो सकता है।
इसके अलावा, कंपनी ने फोन में 3000 एमएएच बैटरी होने का भी खुलासा किया है।
कंपनी का यह स्मार्टफोन रेडमी 6 प्लस और रेडमी 6 प्रो स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़े ज्यादा दमदार वेरियंट हो सकते हैं। कंपनी के यह स्मार्टफोन में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा और डिस्प्ले नॉच, 5.84 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।
कंपनी ने इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। कथित रेडमी 6 प्लस या रेडमी 6 प्रो को 2 जीबी, 3 जीबी या 4 जीबी रैम और 16 जीबी, 32 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App