Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 8 अगस्त यानी आज अपना नया स्मार्टफोन एमआई ए2 को लॉन्च करेगी। इस फोन के लॉन्च के लिए कंपनी ने दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया है।

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 8 अगस्त यानी आज अपना नया स्मार्टफोन एमआई ए2 को लॉन्च करेगी। इस फोन के लॉन्च के लिए कंपनी ने दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया है और इसकी शुरूआत शाम चार बजे होगी।

कंपनी इस फोन को ग्राहकों के लिए अमेजन पर बिकने के लिए उपलब्ध कराएगा। शाओमी इस फोन को 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च नहीं करेगी। साथ ही इस फोन को कंपनी कई कलर वेरियंट में लॉन्च करेगी, जिसमें गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर शामिल है।

ये भी पढ़े: Jio Monsoon Hungma Offer: 501 रुपए में मिल रहा जियोफोन, ये हैं 49 से लेकर 594 रुपए के बेस्ट प्लान्स

MI A2 की कीमत

कंपनी ने इस फोन की कीमत यूरो 249 यानि करीब 20,000 रुपए हो सकती है। साथ ही 64 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 279 यूरो करीब 22,500 रुपए हो सकती है और साथ ही 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 349 यूरो यानि करीब 28,000 रुपए हो सकती है।

Xiaomi Mi A2 की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्य़ूशन 1080x2160 पिक्सल का है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकता है। शाओमी ने इस फोन में ऑक्टा कोर 2.2 गीगाहर्टज क्वाडकॉम स्नैपड्रैगन 660 का प्रोसेसर दिया है।

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 12 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हो सकता है। साथ ही कंपनी सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।

ये भी पढ़े: Suzuki GSX150 Bandit बाइक लॉन्च, खास फीचर्स है लेस, जानें अन्य खुबियां

अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 3010 एमएएच की बैटरी भी दे सकती है और साथ ही क्विक चार्जिंग 3.0 का सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, डुअल सिम, फिंगरफ्रिंट सेसंर दिया हो सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story