शाओमी अपनी 8वीं सालगिरह पर MI 8 को करेगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

शाओमी अपनी 8वीं सालगिरह पर MI 8 को करेगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन
X
ग्लोबल लेवल पर शाओमी अपना नया स्मार्टफोन एमआई 8 को लॉन्च करने जा रहा है, इसके साथ ही 31 मई को एक इवेंट आयोजित होने वाला है, जिसमें कंपनी एमआई 8 को लॉन्च करेगी।

ग्लोबल लेवल पर शाओमी अपना नया स्मार्टफोन एमआई 8 को लॉन्च करने जा रहा है, इसके साथ ही 31 मई को एक इवेंट आयोजित होने वाला है, जिसमें कंपनी एमआई 8 को लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़े: Idea का धमाकेदार ऑफर, 499 रुपए में मिलगा सबकुछ अनलिमिटेड

यह भी जानकारी सामने आई है कि कंपनी अपनी 8वीं सालगिरह को ध्यान में रखते हुए एमआई 8 को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस फोन के लॉन्च से पहले ही बॉक्स पैकेज और प्रोटेक्टर की लीक होने की जानकारी मिली थी, साथ ही कंपनी एप्पल की तरह फेस आईडी की तकनीक इस फोन में भी डाली है।

शाओमी के स्मार्टफोन एमआई 8 के टीजर इमेज के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन को चीन के शिनझेन में लॉन्च करेगा। वहीं दूसरी तरफ शाओमी ग्लोबल प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा है कि हम शाओमी की 8वीं सालगिरह को 31 मई के दिन मनाएंगे और इसके साथ ही हम एमआई 8 को भी इस इवेंट के दौरान लॉन्च करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार शाओमी ने पहले साल के इवेंट में टिकट बेच दिए है, वहीं सालाना इवेंट में कंपनी शाओमी एमआई 8 के साथ एमआई बैंड 3 फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च करेंगे। वहीं इस इवेंट में करीब 5000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अंदाजा है।

ये भी पढ़े: TATA Motors ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, indica और indigo प्रॉडक्शन किया बंद, बताई ये वजह

Xiaomi Mi 8 के संभावित स्पेसिफिकेशन

इस फोन में एमआई 7 का ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का प्रोसेसर दिए जाने के उम्मीद है, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। कंपनी के इस फोन में 8 जीबी रैम होने की संभावना भी हो सकती है और इसकी स्टोरेज 256 जीबी भी हो सकती है। आखिर में इस फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो भी हो सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story