Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Xiaomi 7 जून को करेगा नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसके बारे में

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपना नया दमदार स्मार्टफोन 7 जून को लॉन्च करने जा रही है, इसके साथ ही कंपनी ने इस लॉन्च के कार्यक्रम का इनवाइट मीडिया को भी भेजा है।

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Xiaomi 7 जून को करेगा नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसके बारे में
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपना नया दमदार स्मार्टफोन 7 जून को लॉन्च करने जा रही है, इसके साथ ही कंपनी ने इस लॉन्च के कार्यक्रम का इनवाइट मीडिया को भी भेजा है।

वहीं भेजे गए इंनवीटेशन में कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की थोड़ी सी जानकारी दी है, जिसमें एक फोटो का इस्तेमाल किया गया है और इससे पता लगता है कि कंपनी ने इस फोन में सेल्फी कैमरे पर ध्यान दिया है।

वहीं दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में फेस अनलॉक का फीचर को दिया जा सकता है, साथ ही इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

लेकिन कंपनी ने ऑफिशल इनवाइट में लोगों को अपने नए फोन के फेस अनलॉक फीचर की तरफ लुभाने की कोशिश कर रही है। शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन को 7 जून को करीब 1.30 बजे तक लॉन्च कर देगी, साथ इस फोन का लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा और जिसको लोग शाओमी इंडिया से साथ वेबसाइट पर भी देख सकते है।

जानकारी के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन रेडमी वाई 1 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है, वहीं दूसरी तरफ शाओमी भारत के स्मार्टफोन बाजार में पहले से ही कब्जा किए हुए है। वहीं साथ ही शाओमी ने 10 मई चीन में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी एस 2 लॉन्च किया था, जिसे कंपनी ने बेस्ट रेडमी स्मार्टफोन कहा था।

कंपनी अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर कई #FindYourSelfie हैशटैग के साथ कई ट्वीट्स किए थे। कंपनी का इसके पीछे एक ही मकसद था कि वह सेल्फी के दिवानों को लुभा सके।

रेडमी एस2 के फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्टफो में 5.99 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। वहीं यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ MIUI 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, वहीं कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 का प्रोसेसर दिया है।

अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में कंपनी 12 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है और साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं कंपनी ने इस फोन को कई सारे कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें रोज़ गोल्ड, गोल्ड, ब्लैक, ग्रे, पिंक, रेड, ब्लू, वाइट और सिल्वर कलर शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story