ये स्मार्टफोन्स कई स्मार्टफोनन्स को देगा टक्कर

ये स्मार्टफोन्स कई स्मार्टफोनन्स को देगा टक्कर
X
हांगकांग की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Infinix का भारतीय बाजारों में अपना नया स्मार्टफोन उतार दिया है।

हांगकांग की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Infinix का भारतीय बाजार में एंट्री हो गई है। यह कंपनी भारत के बाजारों में अपने स्मार्टफोन्स Note-4,Note-4 Pro,Zero-4,Zero-4 Plus आदि लॉन्च कर चुका है।

ये स्मार्टफोन्स भारत में पहले से मौजूद कई स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है। जिसमे से एक Xiaomi का RedmiNote-4 भी है।
आप को बताते हैं कि Infinix Note-4 और RedmiNote-4 में कौन सा बेहतर स्मार्टफोन है।
Infinix में 5.70 इंच फुल-HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। जिसमे 2.5D कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X1920 है। जबकि RedmiNote-4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। जिसका रेजोल्यूशन 1920 x1080 हैं।
Infinix Note-4 की बॉडी मेटल से डिजाइन की गई है। इस फोन के बैक में कव्र एजेज़ दिए गए है।इस स्मार्टफोनके होम बटन में ही इसका फिंग्ररप्रिंट स्कैनर मौजूद है। वहीं Redmi Note-4 की बॉडी भी मेटल से डिजाइन की गई है। फर्क इतना है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक में दिया गया है।
Infinix Note-4 में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं Redmi Note-4 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 2जीबी और 32जीबी, 3जीबी और 32जीबी तथा 4जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
जहां Infinix Note-4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं RedmiNote-4 का रियर कैमरा भी 13 मेगापिक्सल है। लेकिन इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।
Infinix Note-4 में 4300mAh की बैटरी दी गई है। वहीं RedmiNote-4 में 4100mAH की बैट्री दी गई है।
Infinix Note-4 की कीमत की बात करें तो 8,999 रुपए में है। कंज्यूमर्स इसे 3 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. वहीं रेडमी नोट 4 की कीमत पर नज़र डालें तो 3जीबी/32जीबी की कीमत 10,999 रुपए है।
बता दें कि ये फोन 6 महीना पहले लॉन्च हुआ था। लेकिन भारी डिमांड के चलते ये बार-बार आउट आफ स्टॉक हो जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story