Whatsapp का ''पेमेंट'' फीचर बना Paytm जैसे अन्य मोबाइल वॉलेट के लिए खतरा, जानें वजह

अगर आपने अपने व्हाट्सएप को अपडेट किया होगा तो आपके व्हाट्स एप में भी जहां फोटो, ऑडियो, कॉन्टेक्ट या डॉक्यूमेंट अटैच करने का ऑप्शन होता है वहां पर रुपए का आइकॉन बना दिखेगा। व्हाट्सएप का यह नया फीचर भारत के प्रमुख पैमेंट बैंक पेटीएम और अन्य मोबाइल वॉलेट के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
यह भी पढ़ें- जियो ने पेश किया दमदार ऑफर, फ्री डेटा के साथ फ्री में मिलेगा Jiofi
कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस फीचर को व्यवसायिक रूप से अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल करीब 1 लाख यूजर्स इस फीचर के बीटा वर्जन को इस्तेमाल कर रहे हैं जो प्रायोगिक तौर पर लॉन्च से पहले इस फीचर की खामियों को दुरस्त करने के लिए है।
कंपनी के दावों की माने तो लॉन्च होने के बाद करीब 20 करोड़ लोग इस फीचर का एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे।
व्हाट्सएप का यह फीचर अन्य मोबाइल वॉलेट से है अलग
जिस तरह आप किसी अन्य पैमेंट बैंक के माध्यम से पैसे भेजते हैं ठीक उसी तरह व्हाट्सएप का यह फीचर भी काम करेगा। यानी की इस फीचर के माध्यम से आप पैसों का लेन-देन कर पाएंगे।
लेकिन इसकी विशेषता यह है कि इसमें आप अपने जानने वालों को बात करते-करते पैसे भेज पाएंगे जैसे की आप एक फोटो या डाक्युमेंट शेयर करते हैं। इस तरह से यह फीचर अन्य मोबाइल वॉलेट के फीचर से बिलकुल अलग है।
यह भी पढ़ें- Vodafone के इस प्लान के सामने फेल हुए Jio के सारे प्लान्स, हर रोज मिलेगा 4.5GB फ्री डेटा
व्हाट्सएप का ये फीचर भारत में ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया के एक बड़े खिलाड़ी पेटीएम के लिए ख़तरे की घंटी बजा रहा है। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने पहले दावा किया था कि व्हाट्सएप एक महत्वपूर्ण पेमेंट नियम को तोड़ रहा है लेकिन विजय शेखर के इस दावे को सरकार ने खारिज कर दिया है।
इस वजह से बना पेटीएम के लिए खतरा
अब आपको ले चलते हैं 2016 के नोटबंदी के दौर में, पेटीएम उस समय खूब चर्चा में आई। लोगों ने धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। 2010 में संस्थापित हुई कंपनी पेटीएम का व्यवसाय पिछले 5 वर्षों में जितना नहीं हुआ उतना व्यवसाय नोटबंदी के तीन महीनों में कंपनी ने कर लिया और कई करोड़ ग्राहक कंपनी ने जोड़ लिए।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: रेनो डस्टर की कीमतों में भारी कटौती, ये है नई प्राइस लिस्ट
इसके बाद अन्य पैमेंट बैंक सेवा प्रदान करने वाली कंपनी जैसे की मोबीक्विक, एयरटेल मनी, जियो मनी जैसी कंपनियां भी लोगों को खूब भाने लगी। लेकिन अक्टूबर 2017 में जैसे ही व्हाट्सएप ने अपने पैमेंट बैंक लाने की घोषणा की, इन कंपनियों के लिए खतरे की घंटी बजने लगी।
बजती भी क्यों नहीं, आज पूरी दुनिया में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले करोडों यूजर्स हैं और जब यूजर्स को एक ही प्लेटफार्म पर सारी सुविधाएं मिलेगी तो कोई दूसरा प्लेटफार्म क्यों इस्तेमाल करेगा?
ये तो अब अगले महीने इस फीचर के व्यावसायिक रूप से लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्हाट्सएप के इस फीचर का कितना असर पेटीएम के व्यवसाय पर दिखेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS